सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी के बारे में आज भी चर्चाएं होती हैं. एक वक्त था कि फैंस दोनों को साथ देखना काफी पसंद किया करते थे. हालांकि लंबे वक्त तक डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन उस ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान ने कभी भी ऐश्वर्या राय की तारीफ करना नहीं छोड़ा.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं उस वक्त की जब सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस बताया था. सलमान खान जब करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे, तो रेपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने एक सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि ऐश्वर्या और कटरीना में से ज्यादा स्टनिंग एक्ट्रेस कौन है. इस सवाल के जवाब पर सलमान ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया. उन्होंने ऐश्वर्या राय को स्टनिंग एक्ट्रेस बताया. हालांकि बाद में उन्होंने कटरीना का भी नाम लिया और कहा कि देखना होगा कि उनके नाम में क्या सरनेम लगेगा. सलमान के इस जवाब को सुन सब हैरान रह गए थे. वहीं, अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Baby John ही नहीं इन 10 फिल्मों में धांसू कैमियो कर चुके हैं Salman Khan
ऐश्वर्या-सलमान का हो गया था ब्रेकअप
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने एक दूसरे के साथ फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था. इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. हालांकि कुछ साल तक डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था. इस दौरान ऐश्वर्या ने सलमान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. इसके अलावा कहा जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या की फिल्म के सेट पर जाकर हंगामा भी किया था, जिससे उन्हें शाहरुख खान के साथ की फिल्म गवानी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें- रमजान में Salman Khan ने खेली होली, Sikandar के सेट पर बच्चों संग सेलिब्रेट किया त्योहार, Photos
अभिषेक संग ऐश्वर्या ने रचाई शादी
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने इसके बाद अभिषेक बच्चन संग 2007 में शादी की थी. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है.
सिकंदर होगी ईद पर रिलीज
काम को लेकर बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जिनके साथ सलमान ने कई हिट फिल्में बनाई है. सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aishwarya Rai, Salman Khan
जब Salman Khan ने Aishwarya Rai को बताया था स्टनिंग एक्ट्रेस, जवाब सुन हैरान रह गए थे Karan Johar