डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) के साथ हमेशा साए की तरह मौजूद रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा (Bodyguard Shera) भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. बीते 25 सालों से वो एक्टर के साथ हैं और हर मौके पर सलमान के साथ ही नजर आते हैं. शेरा ना केवल सलमान बल्कि उनके परिवार का भी बखूबी ख्याल रखते हैं. अब सलमान शेरा के बेटे टाइगर (Shera Son Tiger) को फिल्म में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से भी बात कर ली है और अब एक्ट्रेस की तलाश भी शुरू हो गई है.  

सोनाक्षी सिन्हा, प्रनूतन बहल, अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली, जहीर इकबाल जैसे कई स्टार किड को लॉन्च करने के बाद अब सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. 2019 में सलमान खान ने कहा था कि वो अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को बड़े पर्दे पर लॉन्च करेंगे और अब इसको लेकर वो काफी एक्टिव हो गए हैं.

पिंकविला की हाल में आई एक खबर के मुताबिक सलमान खान के एक करीबी सूत्र ने उन्हें बताया कि सलमान खान ने हिंदी फिल्मों के फेमस डायरेक्टर सतीश कौशिक से शेरा के बेटे की पहली फिल्म का डायरेक्शन करने का अनुरोध किया है. स्क्रिप्ट तैयार है, नैरेशन हो चुका है और अब टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. सलमान खान ने व्यक्तिगत रूप से इसके लिए दो/तीन एक्ट्रेस को बुलाया है. इनमें से किसी पर अभी हामी नहीं भरी गई है. फिल्म के जनवरी 2023 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है इसलिए, एक्ट्रेस को जल्दा ही फाइनल करना होगा. 

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: अपने एब्स फ्लॉन्ट कर शर्म से लाल हुए किंग खान, Photo ने जीता फैंस का दिल

खास बात ये है कि शेरा के बेटे टाइगर इससे पहले सलमान की 2016 की ब्लॉकबस्टर सुल्तान में assistant director के रूप में काम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: 'Priyanka Chopra बेचती हैं प्राइवेट फोटोज' TikToker ने एक्ट्रेस पर लगाया आरोप, वीडियो देख भड़के लोग

करोड़ों के मालिक हैं Shera

शेरा की फीस भी कम नहीं है. खबरों के मुताबिक शेरा को सलमान की सिक्योरिटी के बदले साल के करीब 2 करोड़ रुपये मिलते हैं. हालांकि हो सकता है ये आंकड़ा बढ़ा हो.

सलमान खान के फुल टाइम बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज जैसे माइकल जैक्सन (Michael Jackson), विल स्मिथ (Will Smith), पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) और जैकी चेन (Jackie Chan) आदि की सिक्योरिटी का जिम्मा भी संभाल चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Salman Khan bodyguard Shera son Tiger bollywood debut film director satish kaushik makers looking for actress
Short Title
Salman Khan अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को करेंगे लॉन्च
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan & Shera सलमान खान और शेरा
Caption

Salman Khan & Shera सलमान खान और शेरा 

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को करेंगे लॉन्च, एक्ट्रेस की हो रही तलाश