सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर (Sikandar) आज ईद (Eid 2025) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) भी अहम रोल में नजर आई हैं. वहीं, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच लंबे वक्त से एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इस बीच सलमान खान के जबरा फैन ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देख सभी हैरान रह गए हैं.

दरअसल, सलमान खान के सबसे बड़े फैन ने सिकंदर की रिलीज के मौके पर 1.72 लाख रुपये की कीमत के मूवी टिकट्स खरीदें, जिसे उसने लोगों में बांट दिए. जब उस फैन से पूछा गया कि क्या सलमान खान ने टिकट स्पॉन्सर किए हैं, तो फैन ने इससे इनकार किया है और खुलासा किया है कि सुपरस्टार की फिल्मों का जश्न मनाने के लिए उन्होंने पहले भी कई शहरों में ऐसा किया है. इसके साथ ही शख्स ने बताया कि उसने कुछ 817 टिकट्स खरीदी हैं और सुबह का पूरा थिएटर बुक किया है.

यह भी पढ़ें- Sikandar से बड़ी हिट साबित हो सकती है L2 Empuraan, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने खोला राज

फैंस में दिखी सिकंदर की दीवानगी

बता दें कि सलमान खान की सिकंदर को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है. लोग सुबह 6 बजे के शो को देखने के लिए भी जा रहे हैं. सिकंदर फिल्म रिलीज सलमान खान के फैंस के लिए एक तरह से त्योहार है. वैसे भी इसे ईद के खास मौके पर रिलीज किया गया है, जिसके कारण फैंस और भी एक्साइटेड हैं. 

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सलमान खान की हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नजर आए हैं. साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर से 2014 की ब्लॉकबस्टर किक के बाद दोबारा सलमान खान के साथ आए है.

यह भी पढ़ें- Sikandar Box Office Prediction: क्या सलमान खान तोड़ पाएंगे अपनी ही फिल्म Tiger 3 का रिकॉर्ड? जानें कमाई

सिकंदर करेगी इतनी कमाई

वहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात करें तो  ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने डीएनए से बात करते हुए बताया कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 30 से 40 करोड़ तक कलेक्शन कर सकती है. सिकंदर के सलमान खान की पिछली रिलीज टाइगर 3 से कम कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि आंकड़े जब सामने आएंगे तो पता चलेगा कि सिकंदर अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर पाई है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Salman Khan Biggest Fan Distribute Sikandar Tickets Worth Rupees 1 Lakhs 72 thousands on Eid 2025 watch viral Video
Short Title
Salman Khan के जबरा फैन ने खरीद ली Sikandar की लाखों की टिकेट्स, फिर किया कुछ ऐस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar
Caption

Sikandar

Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan के जबरा फैन ने खरीद ली Sikandar की लाखों की टिकेट्स, फिर किया कुछ ऐसे सुनकर रह जाएंगे हैरान
 

Word Count
447
Author Type
Author