डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) को बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद एक्टर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं. वहीं, इस बीच सलमान खान एक पुराने केस में फंसते नजर आ रहे हैं. ये केस एक जर्नलिस्ट से जुड़ा हुआ, जिसने सलमान और उनके बॉडीगार्ड के पर बदसलूकी करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाा था और उन पर केस कर दिया था. अब इस केस पर बॉम्बे हाईकोर्ट फैसला सुनाने वाला है. इस केस पर फैसला कब आएगा उसकी तारीख भी सामने आ गई है.
दरअसल, ये मामला 24 अप्रैल 2019 का है जब सलमान खान साइकिल लेकर मुंबई की सड़कों पर घूमने निकले थे और इस दौरान उनके पीछे- पीछे बॉडीगार्ड दौड़े थे. इसी दौरान जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने उनका वीडियो शूट करने की कोशिश की थी और उन्होंने बॉडीगार्ड्स की इजाजत भी ली थी. जर्नलिस्ट का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने वीडियो शूट किया उन पर सलमान और उनके बॉडी गार्ड्स ने हमला बोल दिया. आरोप है कि उनके साथ गाली- गलौच के साथ- साथ मारपीट भी की गई. यही नहीं जर्नलिस्ट का फोन भी तोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat Case में बड़ा अपडेट, पुलिस को मिला मोबाइल नंबर, यूके से है कनेक्शन
इस मामले में जर्नलिस्ट ने पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की तो वहां से उन्हें ये कहकर भगा दिया गया कि ये कोई केस ही नहीं है. इसके बाद जर्नलिस्ट ने सलमान और उनके बॉडीगार्ड पर केस करने का फैसला किया. 2019 में अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस केस में सलमान को समन भेजा था, जिसके खिलाफ सलमान ने हाईकोर्ट का रुख किया था और अब इस केस में 30 मार्च को बांबे हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
ये भी पढ़ें- Salman Khan: गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की धमकियों से नहीं डरते भाईजान, कड़ी सुरक्षा पर जताया एतराज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan पर एक और मुसीबत? जर्नलिस्ट से मारपीट केस में इस तारीख को आएगा फैसला