डीएनए हिंदी: बॉलीवुड फिल्म 'डंकी' (Dunki) और साउथ फिल्म 'सालार' (Salaar) इस साल का सबसे बड़ा क्लैश लेकर आ रही हैं. इस महाक्लैश से पहले ही हंगामा शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सालार' के मेकर्स मल्टीप्लैक्स (Multiplex) थिएटर चेन पर नाराज हो गए हैं. मामला इतना बढ़ गया है कि मेकर्स ने फैसला किया है कि प्रभास (Prabhas) की 'सालार' पीवीआर और आईनॉक्स में रिलीज नहीं दी जाएगी. ये विवाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' की रिलीज से जुड़े मास्टरस्ट्रोक के बाद खड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि 'डंकी' की टीम की भी इस विवाद का भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
क्या था Dunki का प्लान?
शाहरुख खान की 'डंकी' थिएटर्स में 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और प्रभास की 'सालार' 22 को आ रही है. इस बीच बॉलीवुड हंगाना की एक रिपोर्ट की मानें तो 'डंकी' की डिस्ट्रिब्यूशन टीम ने सिंगल-स्क्रीन थिएटर के मालिकों पर स्क्रीन्स बढ़ाने का दवाब डाला है और डिमांड की है कि 'सालार' के साथ बांटने के बजाए सारी स्क्रीन्स 'डंकी' के लिए ही बुक कर दी जाएं. इस पर सिर्फ 'सालार' के मेकर्स ही नहीं बल्कि थिएटर मालिक भी नाराज हो गए और उन्होंने शुक्रवार को डंकी की बुकिंग बंद करने का फैसला सुना दिया. ये भी पढ़ें- Salaar के देर रात तक चलेंगे शोज, इस राज्य की सरकार ने Prabhas के फैंस को दिखा खास गिफ्ट
भड़की Salaar की टीम
वहीं, अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'डंकी' की टीम पर 'अनुचित ट्रेड एक्टिविटी' का आरोप लगाते हुए टीम सालार ने बड़ा फैसला ले लिया है. दावा किया जा रहा है कि 'डंकी' प्रदर्शित करने वाले मल्टीप्लेक्स में 'सालार' नहीं रिलीज करने का फैसला किया गया है. सालार के मेकर्स ने पीवीआर-आईनॉक्स और मिराज जैसे मल्टीप्लेक्स प्लैटफॉर्म से अपनी रिलीज की सारी डील वापस ले ली है. इस फैसले के बाद जाहिर तौर पर मल्टीप्लेक्स को भारी नुकसान हो सकता है लेकिन मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने 'डंकी' के सपोर्ट में खड़े रहने का फैसला किया है.
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस पूरे हंगामे की वजह से इतनी खलबली मच गई है कि शाहरुख खान और पीवीआर के मालिक अजय बिजली के बीच कल रात लंबी बातचीत चली है, जिसमें मल्टीप्लेक्स की 100 प्रतिशत शो 'डंकी' को देने की बात हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाक्लैश में Dunki के मास्टस्ट्रोक पर भड़के Salaar के मेकर्स? रिलीज बंद करने पर आया बड़ा फैसला