डीएनए हिंदी: लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, खुदा हाफिज रंगबाज जैसी कई वेब सीरीज और फिल्मों में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस आहाना कुमरा (Aahana Kumra) जल्द ही दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. काजोल स्टारर फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) और डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन (India Lockdown) में आहाना नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने DNA हिंदी से स्पेशल बातचीत की. उन्होंने इस दौरान दोनों फिल्मों में काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया.  

इसके अलावा आहाना कुमरा को हाल ही में अवरोध सीजन 2 के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड भी मिला है. एक्ट्रेस ने इस स्पेशल बातचीत में इस सीरीज में अपने रोल के बारे में शेयर किया, साथ ही बताया कि उनके लिए निगेटिव रोल करना कितना चैलेंजिंग रहा. 

Salaam Venky में जर्नलिस्ट के किरदार में आएंगी नजर 

Dna हिंदी के साथ बातचीत में आहाना कुमरा ने बताया कि वो फिल्म सलाम वेंकी में एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगी. खास बात ये है कि वो पहली बार किसी फिल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए वो रोल काफी चैलेंजिंग रहा पर उन्होंने इसे काफी एन्जॉय भी किया. साथ ही उन्हें फिल्म की डायरेक्टर रेवती (Revathi) और काजोल (Kajol) के साथ काम करके काफी अच्छा लगा.

आहाना ने सलाम वेंकी में अपने रोल के बारे में कहा 'मैं जब भी किसी जर्नलिस्ट से बात करती थी तो मैं उन्हें बहुत ऑब्जर्व करती थी, लगता था कि कभी ना कभी मुझे ये रोल मिलेगा. बहुत अच्छा लगा फिल्म में काम करके. रेवती मैम के साथ काम करने का मौका मिला और मैं काफी खुश हूं कि फिल्म रिलीज हो रही है और लोग देख पाएंगे कि हम लोगों ने क्या किया है.'

ये भी पढ़ें: Salaam Venky Trailer: Kajol ने बेटे के लिए लगा दी जी-जान, रुला देगी वेंकी की ये कहानी

काजोल के साथ मजेदार रहा काम करने का एक्सपीरियंस 

काजोल के साथ काम करने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'वो बहुत अच्छी हैं. जब भी वो सेट पर आती हैं तो सभी को पता चल जाता है कि काजोल मैम आ गई हैं सेट पर. वो बहुत ही खुशमिजाज हैं. मेरे साथ उन्होंने बहुत बातें की हैं. हमारे ज्यादी सीन एक साथ नहीं हैं पर अगर और सीन साथ होते तो मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता.'

अवरोध 2 सीरीज के लिए मिला अवॉर्ड 

सोनी लिव की सीरीज अवरोध 2 में अबीर चटर्जी लीड रोल में नजर आए थे. तो वही सीरीज में आहाना ने निगेटिव किरदार निभाया था. इस रोल के बारे में आहाना ने कहा, 'मैं पहली बार एक निगेटिव रोल निभाया है. मैं बहुत खुश हूं कि जब आपको तारीफ मिलती है तो समझ आ जाता है कि आप सही दिशा में चल रहे हैं.'

सीरीज को राज आचार्य ने डायरेक्ट किया है. उनके बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहुत ही सपोर्टिव और अच्छे से रोल करवाते हैं. एक्ट्रेस ने अपने अवॉर्ड के लिए फिल्म के मेकर्स का आभार व्यक्त किया है कि उनकी वजह से उन्हें ये अवॉर्ड मिला है. 

India Lockdown में पायलट का रोल निभाएंगी अहाना

डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अपकमिंग मूवी 'इंडिया लॉकडाउन' 2 दिसंबर को जी 5 पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, आहाना कुमरा, श्वेता बासु प्रसाद साईं ताम्हनकर और प्रकाश बेलावाड़ी ने अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना कराना पड़ा था. कोविड के कारण लोगों को क्या-क्या परेशानियों से जूझना पड़ी थी. 

आहाना इस फिल्म में एक पायलेट का रोल निभा रही हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका कैरेक्टर अकेलेपन और एंग्जायटी से जूझता है.

यहां देखें पूरा Interview: 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Salaam Venky Aahana Kumra role as journalist exclusive interview india lockdown film avrodh 2 web series
Short Title
Salaam Venky में Journalist के रोल में पहली बार नजर आएंगी Aahana Kumra
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aahana Kumra आहाना कुमरा
Caption

Aahana Kumra आहाना कुमरा

Date updated
Date published
Home Title

Aahana Kumra के साथ खास बातचीत, एक्ट्रेस सलाम वेंकी में आएंगी नजर