डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) एक बार फिर बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. साजिद को बिग बॉस 16 (Bigg Boss) में देखकर लोगों का गुस्सा मानो सातवें आसमान पर चढ़ गया है. लोग फिल्ममेकर को खूब ट्रोल रहे हैं. वहीं, सिंगर सोना महापात्रा ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर साजिद को जमकर खरी खोटी सुनाई है. इतना ही नहीं, जानी-मानी पत्रकार जेनिस सीकेरा (Janice Sequeira) ने भी बिना नाम लिए फिल्ममेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
दरअसल, इंडस्ट्री में साजिद को नाम के साथ-साथ खूब बदनामी भी मिली है. मीटू मूवमेंट के दौरान कई बड़ी अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. अभिनेत्रियों की इस लिस्ट में सलोनी चोपड़ा, प्रियंका बोस, अहना कुम्रा यहां तक की बिपाशा बसु और दिया मिर्जा का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'साजिद खान का महिलाओं के प्रति सेट पर व्यवहार बहुत ही अजीब होता है. वो गंदे जोक्स करते हैं. महिलाओं के प्रति वो असभ्य हैं.' इसके अलावा दिया मिर्जा ने भी साजिद को 'काफी बदतमीज किस्म का शख्स' करार दिया.
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan हुईं बदसलूकी का शिकार, फैन की हरकत से घबरा गईं एक्ट्रेस-Video
अब साजिद को बिग बॉस के मंच पर देख सिंगर सोना महापात्रा का गुस्सा भी फूट चुका है. सोना ने एक के बाद कई ट्वीट्स कर साजिद के खिलाफ जमकर आग उगली है. सोना ने लिखा, 'साजिद खान अब एक रिऐलिटी शो में हैं. अनु मलिक भी म्यूजिक रिएलिटी शो जज कर रहे हैं, कैलाश खेर? टीवी पर सिलेब्रिटी जज हैं. इंडियामीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाएं इनकी करतूतें बता चुकी हैं.'
This is #SajidKhan , now on a reality TV show. 👇🏾Then there is #AnuMalik judging a music reality show on TV,for children no less. #KailashKher ? Celebrity Judge on TV. ALL called out by many many women in @IndiaMeToo .Indian TV channels, executives are indeed depraved & sad lot. https://t.co/uUzrIYb7sn
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) October 2, 2022
सिंगर ने एक अन्य ट्वीट में जावेद अख्तर को टैग करते हुए आगे लिखा, 'मैं आपको सीनियर, फेमिनिस्ट और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के विचारशील लीडर के रूप में जानती हूं. आप इस आदमी के लिए इतने दिनों तक शांत रहे जिसे आप पर्सनली भी इतनी अच्छी तरह जानते हैं. यह देखकर मुझे बेहद दुख हुआ. चैरिटी घर से ही शुरू होती है. आप मर्द नाम का ऑर्गनाइजेशन चलाते हैं तो आपको साजिद के खिलाफ भी बोलना चाहिए.'
Dear @Javedakhtarjadu , I know you to be a veteran, feminist & thought leader of the Indian film industry? That you choose to have remained silent all these years about these men you know very very well, personally, hurts me & breaks my heart. Charity begins at home. 🙏🏾 💔 https://t.co/h4IDyHHqDx
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) October 3, 2022
इसके अलावा जानी-मानी पत्रकार जेनिस सीकेरा ने भी साजिद खान को मंच दिए जाने पर शो के निर्माताओं की क्लास लगाई है. पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सुबह बेहद गुस्से और दुख के साथ उठी. एक आदमी जिस पर मीटू के आरोप लगे उसे इसका कुछ भी हर्जाना नहीं भरना पड़ा उल्टा देश के सबसे बड़े पॉपुलर रियलिटी शो में उसे एक स्टार की तरह ट्रीट किया गया. हमारे समाज को क्या हो गया है?'
I have woken up triggered and upset.
— Janice Sequeira (@janiceseq85) October 2, 2022
It’s bad enough that men who were called out during #MeToo have suffered ZERO consequences. But for the country’s most popular reality show to rehabilitate one of them and *treat* him like a star? WTF IS WRONG WITH US AS A SOCIETY?
इतना ही नहीं, जेनिस ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'मुझे पता है कि इस ट्वीट के बाद मुझे भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा लेकिन हम उन महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं जो अपने खिलाफ दरिंदगी करने वालों के खिलाफ शिकायत करती हैं? या फिर सेलिब्रिटियों से पीड़ित महिलाोओं को.. यही कि आप चुप रहें.'
जेनिस सीकेरा का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उन्होंने एक ट्वीट में बिना किसी का नाम लिख लिखा, 'पार्टी में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया, फीमेल एक्टर्स को कास्टिंग के हिस्से के तौर पर न्यूड भेजने को कहा, महिलाओं से अश्लील तरीके से बात की, महिला स्टाफ के सामने पोर्न देखा. फिल्म निर्माता से रियलिटी कंटेस्टेंट बने इस शख्स पर बस कुछ ही आरोप लगाए गए है.'
- Whipped out his penis at parties.
— Janice Sequeira (@janiceseq85) October 2, 2022
- Asked female actors to send nudes as part of casting.
- Talked in a sexually degrading manner to women.
- Watched porn in front of his female staff.
Just a few things this filmmaker turned reality contestant has been accused of 🤮
सोना महापात्रा ने भी पत्रकार के इस ट्वीट को रीट्वीट कर साजिद खान पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें- न्यूड मॉडल के साथ फोटोशूट करा चुकी है टीवी की ये बहू, अब Bigg Boss के घर दिखाएगी कातिलाना अदाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sajid Khan ने पार्टी में दिखाया था प्राइवेट पार्ट, लड़कियों को भेजी Nude Photos? चौंका देंगे फिल्ममेकर के ये कांड