सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर कुछ दिन पहले जानलेवा हमला हुआ था. उनपर एक आदमी ने 6 बार चाकू से वार किया था जिसके बाद लीलावती अस्पताल (Leelavati Hospital) में उनकी सर्जरी हुई. वहीं अब उन्हें छुट्टी मिल गई है. मंगलवार 21 जनवरी को वो घर लौट आए. इसी बीच कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया कि सैफ ने आगे चलकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए रोनित रॉय (Ronit Roy) की सुरक्षा फर्म को काम पर रखने का फैसला किया है. रोनित की ये कंपनी कई सेलेब्स को सुरक्षा दे चुकी है. 

एबीपी की खबर की मानें तो रोनित रॉय की ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन, जिसे ऐस स्क्वैड सिक्यूरिटी एलएलपी के नाम से भी जाना जाता है, सैफ अली खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी. बांद्रा के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में सैफ पर हुए हमले के एक दिन बाद रोनित को उनके घर के बाहर देखा गया था.

रोनित रॉय के नेतृत्व वाली ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान और आमिर खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियों को उनकी कंपनी सिक्योरिटी दे चुकी है. फिलहाल सैफ रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को कितना भुगतान करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि अनुमान लगाया जा सकता है कि सैफ अब अपनी सिक्योरिटी के लिए लाखों या करोड़ों रुपये खर्च कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अस्पताल से घर पहुंचे Saif Ali Khan, सामने आई पहली तस्वीर

गूगल पर सर्च करने पर पता चला है कि रोनित रॉय की ये सिक्योरिटी कंपनी का ऑफिस वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुंबई में है. उनकी इस कंपनी में 100 के करीब लोग हैं और इससे वो सालाना 5-25 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं.

इन सितारों की दी प्रोटेक्शन
विकिपीडिया की मानें तो रॉय की ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड एक्टर्स को सिक्योरिटी देती है. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आयुक्त ललित मोदी और उनके बेटे रुचिर मोदी को भी सेवाएं प्रदान करता है. कुछ फिल्म प्रोजेक्ट्स जिनमें ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन ने अपनी सेवाएं दी हैं, उनमें लगान, दिल चाहता है, यादें, ना तुम जानो ना हम, साथिया और अरमान शामिल हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Saif Ali Khan Family Hires New Security Agency Owner Ronit Roy Protection many stars security Amitabh Bachchan Shahrukh Aamir
Short Title
बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा देता है ये एक्टर, साइड बिजनेस से करते हैं करोड़ों की
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saif Ali Khan security, Ronit Roy
Caption

Saif Ali Khan security, Ronit Roy 

Date updated
Date published
Home Title

Saif से पहले इन सुपरस्टार्स की सुरक्षा का ख्याल रख चुका है ये एक्टर, साइड बिजनेस से करते हैं करोड़ों की कमाई 

Word Count
395
Author Type
Author