ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी लेडी लव सबा आजाद (Saba Azad) अक्सर ही सुर्खियों में हैं. कपल कई पार्टियों और इवेंट में साथ नजर आते हैं और एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि सबा को कई बार ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड होने की वजह से लोगों ने ट्रोल भी किया है जिसका वो करारा जवाब भी देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि इस ट्रोलिंग से उनपर क्या असर पड़ता है और वो कैसा फील करती हैं.
स्क्रीन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में सबा आजाद ने ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इससे उन पर क्या असर पड़ता है. सबा ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. वो बोलीं 'मैं लगातार तीन दिन पोस्ट करती हूं और फिर एक महीने के लिए गायब हो जाती हूं. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसके साथ नहीं रह सकते, जिसके बिना नहीं रह सकते.'
उन्होंने आगे कहा कि लगातार ट्रोलिंग का सामना करने के बाद अब उन्होंने मोटी चमड़ी बना ली है. सबा ने कहा 'इस पर गुस्सा होने के बजाय, इसे देखने का दूसरा तरीका यह है कि मुझे दुख है कि आपको ऐसा करना पड़ रहा है. इसके लिए रातों की नींद खराब करने लायक नहीं है. अब, मैंने मोटी चमड़ी बना ली है. आप मेरे पास आकर मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते. मुझे अब इस बात की परवाह नहीं है कि ऐसे लोग क्या कहते हैं.'
ये भी पढ़ें: Saba Azad की ट्रोलिंग के बाद सपोर्ट में उतरे बॉयफ्रेंड Hrithik Roshan, वीडियो पोस्ट कर तारीफ में कही ये बात
बता दें कि सबा और ऋतिक लगभग 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल आए दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करता रहता है. दोनों को अक्सर ही एक साथ रोमांटिक डेट्स के लिए स्पॉट किया गया था. कपल खुलेआम एक दूसरे को लेकर अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते हैं.
ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड Saba Azad के लिए फैन को मारा धक्का! गुस्साए लोग बोले- शर्म करो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saba Azad Hrithik Roshan
Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड होने पर ट्रोल होती हैं Saba Azad, दिया करारा जवाब