डीएनए हिंदी: आरआरआर (RRR) की सक्सेस के बाद जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की झोली में कई बड़ी फिल्में गिरी हैं. हाल ही में एक्टर अपनी साउथ फिल्म एनटीआर 30 (NTR 30) को लेकर चर्चा में थे. कोराताला शिवा (Koratala Siva) के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी. इसी बीच अब वो अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी तैयार हैं. साउथ के सुपरस्टार बॉलीवुड की मोस्ट अवेडेट फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नजर आने वाले हैं. जी हां, एक्टर वॉर 2 (War 2) में नजर आएंगे. खबर सामने आते ही फैंस बेसब्री से उनकी पहली हिंदी फिल्म से जुड़े तमाम अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वार 2' को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि फिल्म में जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान अयान मुखर्जी संभालने वाले हैं. कहा जा रहा है कि ये YRF स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी, जिसमें 'टाइगर 3' के इवेंट्स भी दिखाए जाएंगे.
IT’S OFFICIAL… HRITHIK - JR NTR IN ‘WAR 2’… #YRF pulls off a casting coup… #HrithikRoshan and #JrNTR will share screen space for the first time in #War2… #AyanMukerji directs. #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/rGu8Z3Nzs7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसे पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के सीक्वल की जिम्मेदारी अब अयान मुखर्जी को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan की War 2 पर आया 'सबसे बड़ा अपडेट', जुड़ा इस स्टार का नाम, Tiger 3 से कनेक्शन पर खुलासा
वहीं बात करें जूनियर एनटीआर की तो आरआरआर की सक्सेस के बाद एक्टर तीन बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिसमें एनटीआर 30, केजीएफ के प्रशांत नील के साथ एक फिल्म और वॉर 2 शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें: NTR 30 के सेट पर Junior NTR ने की ग्रैंड एंट्री, Video शेयर कर दिखाई फिल्म की पहली झलक
RRR के बाद बढ़ाई फीस!
कहा जा रहा है कि आरआरआर के बाद साउथ स्टार ने फीस बढ़ा दी है. खबरों की मानें तो वॉर 2 के लिए उन्हें 30 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस दी जा रही है. इसके साथ ही वो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक बन गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hrithik Roshan की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे जूनियर एनटीआर, चार्ज की मोटी फीस, जानकर लगेगा झटका