डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पिछले कुछ समय से खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर 2' (Rowdy Rathore 2) को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, अब खबर है कि मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल के लिए किसी दूसरे एक्टर को अप्रोच किया है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर शबीना खान राउडी राठौर का सीक्वल (Rowdy Rathore Sequel) बनाने की प्लानिंग कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने अक्षय से अलग सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को अप्रोच किया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'शबीना काफी टाइम से फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर काम कर रही हैं. उन्होंने इसका आइडिया फानइल कर लिया है अब बस सिद्धार्थ के जवाब का इंतजार है. इसे लेकर उनसे बात की जा रही है.'
यह भी पढ़ें- 55 की उम्र में Akshay Kumar को शर्टलेस होकर डांस करना पड़ा भारी, वीडियो पर मचा बवाल
रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. अगर सब ठीक रहा तो अगले दो महीनों में इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.'
बता दें कि इसे लेकर अभी तक किसी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है. हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद खिलाड़ी कुमार के फैंस को बड़ा झटका जरूर लगा है. साल 2012 में रिलीज हुई 'राउडी राठौर' में अक्षय कुमार ने डबल रोल किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं, 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप साबित हो रही हैं. ऐसे में एक्टर के हाथ से हिट फिल्म के सीक्वल के चले जाने को उनके फैंस अच्छा नहीं मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Oo Antava पर Akshay Kumar और Nora Fatehi का सिजलिंग डांस देख फिदा हुए फैंस, लोगों ने इस वजह से कर दिया ट्रोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rowdy Rathore 2: 'राउडी राठौर' से हुई Akshay Kumar की छुट्टी? इस एक्टर के पास पहुंचे मेकर्स