डीएनए हिंदी: रणवीर सिंह(Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमी कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट(Alia Bhatt) नजर आई हैं. फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर(Karan Johar) ने किया है. वहीं, रणवीर सिंह इस फिल्म में रॉकी रंधावा का रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, शनिवार की देर रात को रणवीर सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) फिल्म देखने के लिए निकलीं थीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दीपिका पादुकोण अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. दीपिका बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं. वहीं, वो शनिवार के दिन फिल्म देखने के लिए बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जीन्स और ब्लू डेनिम पहनी हुई थी. इसके साथ ही व्हाइट स्नीकर्स पहने थे. लेकिन वहीं एक्ट्रेस की इस ब्लू डेनिम की खास बात यह थी उन्होंने बैक साइड पर अपने पति रणवीर सिंह की तस्वीर को कस्टमाइज्ड करवाया हुआ था. इसके साथ ही रणवीर सिंह ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
फैंस ने कपल को बताया बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी
दीपिका की मूवी नाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर दीपिका रणवीर के फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी. वहीं, अन्य ने लिखा- रणवीर के पास अपना पर्सनल चियरलीडर है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- दीपिका सबसे अच्छी पत्नी हैं, वह अपने पति का बहुत सपोर्ट करती है. सोशल मीडिया पर प्रमोशन से लेकर उनके लिए फिल्म देखने और वह प्यारी सी जैकेट पहनने तक.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone Hot Photos: 3 मिनट में दिखा ऐसा सिजलिंग अवतार, दीवाना बना देंगी 10 तस्वीरें
इन कलाकारों ने किया एक्ट
रणवीर आलिया स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर बात की जाए तो यह एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी, और जया बच्चन ने भी मुख्य भूमिका अदा की है.
ये भी पढे़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली और सलामन तक गंभीर बीमारियों के शिकार हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
इस फिल्म में नजर आएंगी दीपिका
वहीं, दीपिका को लेकर बात की जाए तो वह जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म जवान में कैमियो करते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा वह कल्कि 2898 एडी में प्रभास अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RARKPK देखने पहुंची दीपिका पादुकोण, पहनी पति रणवीर की कस्टमाइज्ड जैकेट, फैंस बोले-बेस्ट जोड़ी