डीएनए हिंदी: शबाना आजमी(Shabana Azmi) और जया बच्चन(Jaya Bachchan) बॉलीवुड की दो ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. दोनों अक्सर ही अपने किसी न किसी बयान के चलते खबरों में बनी रहती हैं. वहीं, दोनों ही एक्ट्रेस काफी अच्छी दोस्त भी हैं. हालांकि ऐसा बहुत कम होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिले. 

जैसा कि शबाना आजमी और जया बच्चन करण जौहर(Karan Johar) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी(Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आने वाली हैं, दोनों ही इस फिल्म में एक दूसरे के विरोध में खड़ी हुई नजर आएंगी. हालांकि फिल्म से परे दोनों काफी अच्छी दोस्त बन चुकी हैं. वहीं, शबाना ने अपनी दोस्ती को लेकर कहा कि उनकी जया संग इस फिल्म से परे भी दोस्ती जारी रहेगी. 

ये भी पढ़ें- Shabana Azmi: पर्दे पर लेस्बियन का रोल निभा चुकी हैं शबाना, लिप लॉक सीन पर मच गया था बवाल

जया संग बातें खत्म नहीं होती

शबाना ने कहा कि मैं हमेशा ही जयाजी की फैन रही हूं और अब हम दोस्त हैं. हम दोनों में से कोई भी उस दोस्ती को नहीं छोड़ना चाहता है. हम एक दूसरे की कंपनी को खूब इंजॉय करते हैं. हमारी बातचीत कभी भी खत्म ही नहीं होती है, और कहने के लिए कि हम फिल्म में एक दूसरे के विरोधियों की भूमिका रहे हैं. 

जया संग हमेशा दोस्ती बनाए रखना चाहती हैं शबाना

शबाना ने अपनी इस नई दोस्ती को हमेशा बनाए रखने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह इतना मुश्किल नहीं है. इंडस्ट्री से मेरे कई दोस्त हैं, जिनके साथ मैंने सालों से काम नहीं किया है. मेरे पति जावेद और मुझे काम से परे दोस्तों के साथ बंधना पसंद है. जया जी और मैं सामाजिक समारोहों में एक दूसरे से टकरा जाते थे, लेकिन हमें कभी भी बैठने और गपशप करने का मौका नहीं मिला था. जैसा कि हमने रॉकी और रानी की शूटिंग के दौरान किया था, इसके लिए मैं करण जौहर का धन्यवाद देना चाहती हूं. 

ये भी पढ़ें- Hijab Controversy पर छिड़ी कंगना रनौत- शबाना आजमी के बीच जंग, जानें क्या है पूरा मामला?

जया ने कहा- वे और शबाना एक जैसे हैं

वहीं, जया बच्चन ने भी शबाना संग अपनी दोस्ती पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं पता था कि हम इतने एक जैसे हैं, और मैं अस्थायी दोस्त नहीं बनाती हूं. जैसा कि जया बच्चन दोस्तों के मामले में थोड़ी अलग हैं, वह लॉन्ग टर्म दोस्ती में यकीन रखती हैं. 

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ नजर आएंगी जया और शबाना

आपको बता दें कि जया बच्चन और शबाना आजमी की जोड़ी करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखने को मिलेगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में धर्मेंद्र भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Fame Jaya Bachchan Shabana Azmi Become Great Friends On The Set Of Film
Short Title
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani ने बनाई Jaya Bachchan और Shabana Azmi की जोड़ी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaya Bachchan Shabana Azmi
Caption

Jaya Bachchan Shabana Azmi: जया बच्चन शबाना आजमी

Date updated
Date published
Home Title

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani ने बनाई Jaya Bachchan और Shabana Azmi की जोड़ी, एक्ट्रेस ने दोस्ती को बताया खास