डीएनए हिंदी: Rocketry: The Nambi Effect Box Office Collection: आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म बीते शुक्रवार (1 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. जितनी इस फिल्म को लेकर प्रमोशन हुए उसका फायदा इस फिल्म को देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 75 लाख रुपये की कमाई की. इस फिल्म ने शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी रॉकेट्री को दुनिया भर में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. कथित तौर पर चौथे दिन का कलेक्शन करीब 3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
दुनिया भर में रॉकेट्री का कुल कलेक्शन 14 करोड़ रुपये है. इस कलेक्शन के लिहाज से आर माधवन की फिल्म को अभी एक लंबा रास्ता तय करना है. आने वाले दिनों में इस फिल्म से और अधिक कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों को लुभा पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें - R Madhavan गलत नंबर बताने पर हुए थे ट्रोल, अब आया है एक्टर का रिएक्शन
ट्रेड एनालिस्ट एलएम कौशिक ने लिखा कि रॉकेट्री ने चेन्नई में तीन दिन में 27 लाख रुपये कमाए. उन्होंने लिखा, "3 दिन का ओपनिंग वीकेंड चेन्नई सिटी ग्रॉस - यानाई - 51 लाख, DBlock - 44 लाख, रॉकेटरी - 27 लाख."
3-days opening weekend Chennai city gross of the new releases, #Yaanai - 51 lakhs#DBlock - 44 lakhs#Rocketry - 27 lakhs
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) July 4, 2022
इसरो वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट उनकी इस कहानी को उजागर करती है जिसके लिए उन्हें बदनामी की जिल्लत झेलनी पड़ी थी. रॉकेट्री साल के सबसे मच अवेटेड बायोपिक ड्रामा में से एक थी. फिल्म ने रिलीज से पहले ही भारत के साथ-साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी रिलीज किया गया है.
पर्दे के पीछे की झलक दिखाते हुए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को बनाने के दौरान के एक वीडियो को रिलीज कर दिया है. इसने उन फैंस की रुचि को और बढ़ा दिया है जो बहुत उत्सुकता के साथ इस बायोपिक ड्रामा की उम्मीद कर रहे हैं. रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट तिरंगे फिल्म्स, वर्गीज मूलन पिक्चर्स की तरफ से बनाई गई है. फिल्म भारत में यूएफओ मूवीज़ और रेड जाइंट मूवीज की तरफ से डिस्ट्रीब्यू की जा रही है और यशराज फिल्म्स और फार्स फिल्म कंपनी की तरफ ग्लोबल थिएटर में डिस्ट्रीब्यूट की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Rocketry: R Madhavan ने 'द कश्मीर फाइल्स'- 'शेरशाह' को पछाड़ा, इस मामले में बनाया नया रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
R Madhavan की फिल्म को हिट होने के लिए लड़नी पड़ेगी लंबी लड़ाई