डीएनए हिंदी: Rocketry: The Nambi Effect Box Office Collection: आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग पर वह कमाल नहीं दिखा पाई, जैसा इस फिल्म से उम्मीदें थी. फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के कारण दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया. शुक्रवार को महज 75 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, यह आंकड़ा अभी भी बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन जब आप इस तरह के उछाल की तुलना फिल्म के बीते दिन के कलेक्शन से करते हैं तो जाहिर तौर पर इसे एक बड़ी बढ़त माना जाएगा. फिल्म ने दूसरे दिन 65% उछाल दर्ज की है, यह फिल्म के लिए एक अच्छा संकेत है.
ट्रेड एनालिस्ट हिमेश मांकड़ ने अपने ट्विटर पर रॉकेट्री के शनिवार के कलेक्शन को शेयर किया और लिखा, "रॉकेट्री (हिंदी) शनिवार को 65% उछाल देखा गया है. हालांकि कुल कलेक्शन का आंकड़ा उतना बेहतर नहीं है. शुक्रवार: 75 लाख, शनिवार: 1.25 करोड़ इस तरह फिल्म की कुल कमाई 2 करोड़ पहुंच गई."
#Rocketry (Hindi) shows a 65% jump on Saturday. Though overall number stays low, the jump in % is good.
— Himesh (@HimeshMankad) July 2, 2022
Friday: 75 Lakh
Saturday: 1.25 crore
Total: 2.00 crore
रमेश बाला ने भी पहले दिन के ओवरऑल कलेक्शन के बारे में ट्वीट किया और कहा कि रॉकेट्री ने शुक्रवार को सभी भाषाओं से 1.25 करोड़ रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें - 'Akshay Kumar 40 दिनों में खत्म कर लेते हैं फिल्म', R Madhavan के बयान पर अब आया है एक्टर का जवाब
इसरो वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट उनकी इस कहानी को उजागर करती है जिसके लिए उन्हें बदनामी की जिल्लत झेलनी पड़ी थी. रॉकेट्री साल के सबसे मच अवेटेड बायोपिक ड्रामा में से एक थी. फिल्म ने रिलीज से पहले ही भारत के साथ-साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें - R Madhavan गलत नंबर बताने पर हुए थे ट्रोल, अब आया है एक्टर का रिएक्शन
पर्दे के पीछे की झलक दिखाते हुए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को बनाने के दौरान के एक वीडियो को रिलीज कर दिया है. इसने उन फैंस की रुचि को और बढ़ा दिया है जो बहुत उत्सुकता के साथ इस बायोपिक ड्रामा की उम्मीद कर रहे हैं. रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट तिरंगे फिल्म्स, वर्गीज मूलन पिक्चर्स की तरफ से बनाई गई है. फिल्म भारत में यूएफओ मूवीज़ और रेड जाइंट मूवीज की तरफ से डिस्ट्रीब्यू की जा रही है और यशराज फिल्म्स और फार्स फिल्म कंपनी की तरफ ग्लोबल थिएटर में डिस्ट्रीब्यूट की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूसरे दिन R Madhavan की फिल्म 'Rocketry' की लंबी छलांग, जानिए अबतक का कलेक्शन