भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. चहल ने ऑफिशियल तौर पर अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक ले लिया है और दोनों अब अपनी अपनी लाइफ पर फोकस कर रहे हैं. वहीं, चहल को इस बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहों को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. वहीं, अब आरजे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है. 

दरअसल, आजे ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि वह कैजुअल डेटिंग में भी विश्वास नहीं रखती हैं, क्योंकि उनकी सगाई हुई थी और उन्होंने उस रिश्ते को टूटते हुए भी देखा है. महवश ने कहा कि, '' मैं बिल्कुल सिंगल हूं और आज के समय में शादी के कॉन्सेप्ट को समझ नहीं पाती हैं. 

उन्होंने आगे कहा, '' मैं ऐसी शख्स हूं जो केवल तभी डेट करती हूं, जब मुझे शादी करनी होगी. मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती, क्योंकि मैं केवल उसी व्यक्ति को डेट करूंगी, जिससे मैं शादी करना चाहती हूं. मैं फिल्म धूम की तरह ही वह शख्स हूं जो अपनी पत्नी और बच्चों को बाइक के पीछे देखता है. शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा है, इसलिए मैंने इस पर रोक लगा दी है. 

19 की उम्र में हुई थी महवश की सगाई

इस दौरान महवश ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनकी 19 साल की उम्र में सगाई हो गई थी, लेकिन 21 साल की होने पर उन्हें इसे तोड़ना पड़ा था. इसलिए वह किसी भी ऐसी चीज में जल्दबाजी नहीं करती हैं, जिसमें फ्यूचर सिक्योर ना हो. उन्होंने सगाई पर कहा, '' मेरी सगाई 19 साल की उम्र में हुई थी और मैंने 21 साल की उम्र में इसे तोड़ दिया था. अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पली बढ़ी होने के कारण हमारी एकमात्र शर्त यही थी कि हमें एक अच्छा पति ढूंढना है और शादी करनी है. यह हमारा लक्ष्य हुआ करता था. 

युजवेंद्र-धनश्री वर्मा का हुआ तलाक

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की अफवाहों पर अभी तक किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, युजवेंद्र ने धनश्री वर्मा से दिसंबर साल 2020 में शादी की थी. खबरों की मानें तो दोनों जून, 2022 से अलग रह रहे हैं और अब दोनों का तलाक हो चुका है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
RJ Mahvash Break Her Silence on Dating Rumors With Yuzvendra Chahal Says I am very much Single
Short Title
'डेटिंग या अफवाह', Yuzvendra Chahal संग क्या है RJ Mahvash का रिश्ता, जानें सच
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yuzvendra Chahal, RJ Mahvash
Caption

Yuzvendra Chahal, RJ Mahvash

Date updated
Date published
Home Title

'डेटिंग या अफवाह', Yuzvendra Chahal संग क्या है RJ Mahvash का रिश्ता, जानें सच

Word Count
420
Author Type
Author