हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज इस दुनिया में नहीं हैं. उन्हें गुजरे 4 साल हो गए हैं पर फैंस आज भी एक्टर को याद करते हैं. वहीं उनके परिवार के लोग भी आए दिन उनके बारे में कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच एक्टर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने दिवंगत पिता की आखिरी दो इच्छाओं के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर के रहते वो पूरी नहीं हो पाई पर उनके जाने के बाद सभी पूरी हो गई हैं.
एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने अपने पिता की आखिरी दो इच्छाओं को जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता रणबीर की शादी और बांद्रा में स्थित उनका घर पूरी तरह से बना हुआ देखना चाहते थे. उनके जाने के बाद रणवीर की शादी हो गई है और घर भी लगभग तैयार हो गया है. रिद्धिमा ने कहा 'उनकी आखिरी दो इच्छाएं थीं रणबीर की शादी और घर तैयार करवाना, तो घर लगभग बनकर तैयार है और रणबीर की शादी हो चुकी है. यह हमारे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला पल था.'
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल साल 2020 में 67 साल की उम्र में निधन हो गया था. 2018 में एक्टर कैंसर डायग्नोज हुआ था, जिसका इलाज वे न्यूयॉर्क से करवा रहे थे. वह ल्यूकेमिया से पीड़ित थे. उनके निधन के 2 साल बाद अप्रैल में रणबीर ने आलिया भट्ट के साथ शादी की थी. इस दौरान रणबीर की एक फोटो भी सामने आई थी जिसमें वो अपने पिता की फोटो हाथ में लेकर इमोशनल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor की इन फिल्मों ने जीता सबका दिल, बार-बार देखना चाहेंगे
वहीं घर की बात करें तो मुंबई के बांद्रा में परिवार का नया आशियाना बनकर लगभग तैयार हो चुका है. खबरों की मानें तो 6 मंजिला आलिशान बंगले की कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि घर पूरी तरह से तैयार होने के बाद कपूर परिवार यहां शिफ्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor को याद कर इमोशनल हुईं Neetu Kapoor, डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rishi Kapoor की वो 2 आखिरी ख्वाहिशें जो उनके जाने के बाद हुईं पूरी, बताकर इमोशनल हुईं बेटी रिद्धिमा