डीएनए हिंदी: हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों का जाना पहचाना नाम हैं रेणुका शहाणे (Renuka Shahane). बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke hain koun) से वो रातों रात फेमस हो गई थीं. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की भाभी का और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का रोल निभाया था. रेणुका फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वो विक्की कौशल, कियारा अडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म गोविंदा मेरा नाम (Govinda Mera Naam) में अपनी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ बटोर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी मन की बात कही है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें भी कैसे रिजेक्शन झेलना पड़ा था.
रेणुका शहाणे ने हाल ही में प्रभात खबर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो इन दिनों अक्सर ऑडिशन के लिए रिजेक्ट हो जाती हैं और उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा क्यों होता है. हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो इस रिजेक्शन को बहुत गंभीरता से नहीं लेती हैं.
रेणुका ने कहा, 'ऑडिशन के बाद रिजेक्ट होना बहुत होता है. मैं अपने निर्देशक से किरदार को समझना चाहती हूं, लेकिन आजकल कास्टिंग डायरेक्टर के असिस्टेंट वो काम करते हैं. मैं उस प्रक्रिया को नहीं समझती इसलिए मैं इन ऑडिशन को क्रैक नहीं कर पाती हूं. मुझे लगता है कि मैं एक्टिंग की अपनी पूरी क्षमता के साथ ऑडिशन नहीं दे पाती हूं. वैसे मैं इन रिजेक्शंस को सीरियसली नहीं लेती हूं.'
ये भी पढ़ें: Renuka Shahane: एक फोन कॉल से शुरू हुई थी एक्ट्रेस की लव स्टोरी, 4 साल छोटे 'विलन' से की थी दूसरी शादी
शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोविंदा मेरा नाम में रेणुका ने विक्की की व्हीलचेयर वाली मां की भूमिका निभाई है. इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म के तीनों लीड किरदारों की तारीफ करते हुए कहा- 'ये तीनों आज के दौर के सुपरस्टार्स हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने किरदार में जान लगा दी. सबसे मेरे ज्यादा सीन विक्की के साथ हैं और ऐसा लगा ही नहीं कि मैं उससे पहली बार मिल रही हूं.'
ये भी पढ़ें: Govinda Naam Mera Review: विक्की से ज्यादा इस एक्टर के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट, मिलेगा तगड़ा सरप्राइज
रेणुका ने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 1988 में तमाचा से की थी. सूरज बड़जात्या की हम आपके हैं कौन के बाद उन्हें काफी फेम मिला और लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई. एक्टिंग के साथ ही साथ उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. रेणुका ने त्रिभंगा नाम की एक फिल्म को डायरेक्ट किया है जिसमें काजोल, मिथिला पालकर और तन्वी आजमी लीड रोल में हैं. ये सल 2021 में आई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan की 'भाभी' को ऑडिशन में झेलने पड़े थे रिजेक्शन, शेयर की मन की बात