बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह आज भी लोगों की पसंद है और दुनिया भर में उनके लाखों के फैंस हैं. वहीं, हाल ही में रेखा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 (The Great Indian Kapil Show 2) में नजर आई हैं. जहां उन्होंने खूब मस्ती की. रेखा का हंसते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नकल की, जिसे देख रेखा खूब हंसते हुए नजर आईं.
एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कृष्णा बहुत शानदार अंदाज में अमिताभ बच्चन की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. कृष्णा को अमिताभ की नकल करते देख रेखा जोरों से हंसने और चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं ''मार ही डाला''. रेखा ने इस एक्ट का पूरा आनंद लिया और सेट पर मौजूद दर्शक भी जोरों से हंसने लगते हैं. वहीं, रेखा के इस रिएक्शन से साफ पता चलता है कि वो अमिताभ बच्चन की आज भी बहुत बड़ी फैन हैं.
यह भी पढ़ें- किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं Rekha?
रेखा ने शो में बांधा समा
यह एपिसोड कई मजेदार पलों से भरा रहा है, जिसमें रेखा कपिल के साथ अपनी कई बातें शेयर करते हुए नजर आई हैं. एक इस दौरान एक शायरी भी सुनाती हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आती है. वहीं, ऑडियंस में रेखा के कई फैंस बैठे हुए थे, जो उनकी सुंदरता को देखते ही रह गए. दर्शकों को इस एपिसोड के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. वीडियो के सामने आने के बाद फैंस भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
So guys tightened your belt & get ready for coming episode of #thegreatindiankapilshow #Rekha ji is here with her charm grace & elegance 💫💫💫💫🥰🥰🥰🥰
— 💖👑 GreatestLegendaryIconRekhaji👑 💖 (@TheRekhaFanclub) November 30, 2024
💞💞💞💞💞 pic.twitter.com/wlvcGbX6xj
यह भी पढ़ें- जख्मी अमिताभ से मिलने छिपकर अस्पताल पहुंची थी रेखा, जया ने लगा दी थी रोक
रेखा और अमिताभ के रिश्ते की थी खूब चर्चा
बता दें कि आज भी अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर लोगों के बीच चर्चा होती रहती है. कथित तौर पर कहा जाता है कि अमिताभ और रेखा एक रिलेशनशिप में थे. हालांकि अमिताभ उस दौरान शादीशुदा थे, जिसके कारण उनका यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. अमिताभ और रेखा ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया है और दर्शकों को उनकी जोड़ी काफी पसंद थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
The Great Indian Kapil Show में Krushna Abhishek ने उतारी Amitabh Bachchan की नकल, Rekha ने यूं किया रिएक्ट