डीएनए हिंदी: Raveena Tandon: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हाल ही में खुद के साथ हुए छेड़छाड़ के बारे में सोशल मीडिया पर जिक्र किया है. उधर महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के मद्देनजर कई बयान इन दिनों सामने आ रहे हैं. अभी सूबे में सियासी हलचल शांत हुआ नहीं था कि ‘आरे मेट्रो 3 कारशेड’ (Aarey Metro 3 Car Shed) को लेकर विवाद गहरा गया है. इस कारशेड के निर्माण के दौरान आरे के जंगलों को काटना पड़ेगा, जिसे लेकर आम जनता से लेकब नामी हस्तियां भी अपने बयान के जरिए बात रख रही हैं.

हमेशा पर्यावरण के मुद्दों पर मुखर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने खुद के साथ हुए एक वाकये को याद करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान के जरिए जंगल को बचाए जाने की मांग की है. हाल ही में, जब एक यूजर ने रवीना टंडन से मुंबई के मिडिल क्लास के लोगों के स्ट्रगल के बारे में पूछा तो उन्होंने उस बात को याद किया, जब उनके साथ अप्रिय घटना घटी थी.

ये भी पढ़ें - कभी स्टूडियो में उल्टियां साफ करती थीं Raveena Tandon, बताई एक्ट्रेस बनने की कहानी

अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा, "टीनेजर्स के दिनों में, लोकल ट्रेन और बसों से सफर किया है, छेड़छाड़ का शिकार हुई, चुटकी ली गई और वह सब कुछ हुआ, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं. मैंने साल 1992 में पहली कार खरीदी थी. हमारे आस पास हो रहे डेवलपमेंट का स्वागत है. हम सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि जितने भी पर्यावरण/वन्यजीवों की सुरक्षा के स्थान जंगल को हम काट रहे हैं, उन सभी के लिए हमें जिम्मेदार होना पड़ेगा."

ये भी पढ़ें - Akshay Kumar- रवीना से ऋतिक- अमीषा तक, बॉलीवुड की इन जोड़ियों का रोमांस फिर देखना चाहेंगे फैंस

अपने साथ हुए छेड़छाड़ का जिक्र करते हुए रवीना ने ट्वीट में कहा, "1991 तक मैंने इस तरह जर्नी की और एक लड़की होने के नाते आप जैसे बिना नाम वाले ट्रोलर्स की तरफ से मुझे शारीरिक रूप से परेशान किया गया. काम शुरू करने से पहले मैंने सफलता देखी और अपनी पहली कार खरीदी."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Raveena Tondan was molested by a local train the actress express pain over exploitation on social media
Short Title
Raveena Tondan के साथ हुई थी लोकल ट्रेन में छेड़छाड़, एक्ट्रेस का छलका दर्द
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raveena Tandon : रवीना टंडन
Caption

Raveena Tandon : रवीना टंडन

Date updated
Date published
Home Title

Raveena Tondan के साथ हुई थी लोकल ट्रेन में छेड़छाड़, शोषण पर छलका एक्ट्रेस का दर्द