रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपनी लेटेस्ट रिलीज छावा (Chhaava) की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. यह फिल्म देशभर में लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म में रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में नजर आई हैं. इन सभी के बीच रश्मिका की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कारण उनकी विजय देवरकोंडा संग डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई हैं.
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाल गुलाब के गुलदस्ते के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए रश्मिका ने किसी को टैग नहीं किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक रोमांटिक नोट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' तुम हमेशा जानते हो कि मेरे चेहरे पर मुस्कान कैसे लानी है पापालू''. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में किसी भी शख्स का नाम उजागर नहीं किया है. हालांकि कई लोग अंदाजा लगा हैं कि यह फूल उन्हें उनके कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 4: चौथे दिन आई विक्की कौशल की फिल्म में 50% गिरावट, मंडे किया इतना कलेक्शन
कई बार वायरल हुई रश्मिका-विजय की फोटो
हालांकि न तो रश्मिका मंदाना और न ही विजय देवरकोंडा ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट और छुट्टियों की तस्वीरें अक्सर ही उनके रिश्ते की चर्चा का विषय रही हैं. इस महीने की शुरुआत में ही दोनों को हैदराबाद में एक साथ देखा गया था. बता दें कि विजय और रश्मिका फिल्म गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में साथ काम कर चुके हैं और कहा जाता है कि उसी के बाद दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई. हालांकि फैंस कपल के ऑफिशियल तौर पर स्वीकृति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने कंफर्म किया Vijay Deverakonda संग अपना रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताया अपना हैप्पी प्लेस
जल्द इस फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका
काम को लेकर बात करें तो वह इन दिनों छावा में नजर आ रही हैं, जो कि लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित है. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आए हैं और इसमें आशुतोष राणा, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं. इसके बाद रश्मिका सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में दिखाई देंगी, जो कि 2025 की ईद को रिलीज होगी. वहीं, विजय आखिरी बार एसएस राजामौली की कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. इसमें उन्होंने अर्जुन की भूमिका अदा की थी. इसके बाद वह किंगडम में दिखाई देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rashmika Mandanna, Vijay Deverakonda
Vijay Deverakonda संग डेटिंग रूमर्स के बीच Rashmika को मिला खास तोहफा, इस अंदाज में एक्ट्रेस ने कहा शुक्रिया