रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) साउथ इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. साउथ के बाद रश्मिका अब बॉलीवुड में अपने कदम जमाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी फिल्मों और खूबसूरत तस्वीरों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस के साथ एक भयानक हादसा होते हुए बच गया है और एक्ट्रेस ने अपने इस डरावने एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया है.
दरअसल, रश्मिका मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं और इस बीच फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इसको लेकर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और रश्मिका ने इस इमरजेंसी लैंडिंग का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह से हम सभी आज मौत से बच गए.
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने कंफर्म कर दिया Vijay Devarakonda संग ब्रेकअप? शेयर किया ऐसा पोस्ट
तकनीकि खराबी के चलते हुई रश्मिका की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि इस दौरान फ्लाइट में एक्ट्रेस के साथ श्रद्धा दास भी थीं. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, वो सेफ लैंडिंग के बाद की है और उसके साथ ही एक और तस्वीर है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस ने अपने पैरों को सीट्स पर मजबूती से रखा हुआ है. बता दें कि एक्ट्रेस फ्लाइट में थी और कुछ तकनीकी खराबी के चलते उड़ान के 30 मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस दौरान फ्लाइट में दोनों एक्ट्रेस के अलावा कई यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna के मैनेजर ने की थी 80 लाख की ठगी? अब खुद एक्ट्रेस की ये बात कर देगी हैरान
जल्द ही पुष्पा 2 में नजर आएंगी रश्मिका
काम को लेकर बात करें तो रश्मिका मंदाना आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में रणबीर कपूर थे, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने भी अहम रोल अदा किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके अलावा रश्मिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 द रूल की शूटिंग कर रही हैं, जो कि इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rashmika Mandanna की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, श्रीवल्ली ने शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस