रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे, जो कि छत्रपति संभाजी महाराज का रोल अदा करेंगे और एक्ट्रेस उनकी पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार निभाएंगी. छावा के रिलीज से पहले वहीं रश्मिका ने अपने और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है, जिनके साथ अक्सर ही उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ती रहती हैं.

दरअसल, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गीता गोविंदम और 2019 की फिल्म डियर कॉमरेड में साथ नजर आए थे. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि इतने वक्त में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर रूमर्ड कपल की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई हैं. अब द हॉलीवुड रिपोर्ट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिना ने अपने हैप्पी प्लेस के बारे में शेयर किया है और अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में भी बताया है.

यह भी पढ़ें- इस OTT प्लेटफॉर्म पर एक ट्विस्ट के साथ रिलीज होगी Allu Arjun की Pushpa 2, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

रश्मिका ने घर को बताया अपना हैप्पी प्लेस

उन्होंने कहा, '' घर मेरी खुशी की जगह है. यह मुझे मजबूत महसूस कराता है. मुझे जड़ों से जुड़ा हुआ महसूस कराता है. मुझे ऐसा फील कराता है कि सफलता आ सकती है और जा सकती है, लेकिन यह हमेशा के लिए नहीं है, लेकिन घर हमेशा के लिए है. इसलिए मैं उस जगह से काम करती हूं. उतना ही प्यार, जितना और यह फेम और विजिबिलिटी, जो मुझे मिलती है. मैं अभी भी सिर्फ एक बेटी हूं, सिर्फ एक बहन, सिर्फ एक पार्टनर हूं, मैं वाकई में उस लाइफ, उस पर्सनल लाइफ का सम्मान करती हूं, जो मेरे पास है.

यह भी पढ़ें- इस हसीना की टूटी 3 हड्डियां, व्हीलचेयर पर बैठ कर रही अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन, डेडिकेशन देख फिदा हुए फैंस

पार्टनर पर रश्मिका ने कही ये बात

इस बातचीत के दौरान रश्मिका के द्वारा पार्टनर को लेकर कही गई बात ने फैंस को हैरान कर दिया है और लोग विचार कर रहे हैं कि क्या रश्मिका ने आखिरकार विजय देवरकोंडा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है. पुष्पा 2 एक्ट्रेस ने यह खुलासा करते हुए कहा कि किसी भी शख्स में उन्हें सबसे ज्यादा क्या अट्रैक्ट करता है. एक्ट्रेस ने कहा, '' वो कहते हैं कि आंखें किसी की आत्मा की खिड़की होती हैं. मुझे लगता है कि मैं इस पर विश्वास करती हूं और मैं मुस्कुराती रहती हूं, इसलिए मैं उन लोगों की ओर अट्रैक्ट होती हूं, जिनके चेहरे मुस्कुराते हैं और निश्चित रूप से कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने आस-पास के लोगों को सम्मान करता है, चाहे वो कोई भी हो. 

विजय ने रिलेशनशिप पर कही थी ये बात

बता दें कि बीते कुछ वक्त पहले विजय देवरकोंडा ने कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, '' मुझे पता है कि प्यार करना क्या होता है और यह बिना शर्त के है या नहीं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरा प्यार एक उम्मीद के साथ है. मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rashmika Mandanna Confirm Relationship With Vijay Deverakonda Chhaava Actress Reveals About Her Partner
Short Title
Rashmika Mandanna ने कंफर्म किया Vijay Deverakonda संग अपना रिश्ता? एक्ट्रेस ने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rashmika Mandanna, Vijay Devarakonda
Caption

Rashmika Mandanna, Vijay Devarakonda: रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा

Date updated
Date published
Home Title

Rashmika Mandanna ने कंफर्म किया Vijay Deverakonda संग अपना रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताया अपना हैप्पी प्लेस

Word Count
578
Author Type
Author