डीएनए हिंदी: Rapper Raftaar Divorce: जाने-माने रैपर रफ्तार (Rapper Raftaar) उर्फ दिलिन नायर की शादी में दरार आने की खबरें तेज हो गई हैं. वो अपनी 6 साल की शादी तोड़ने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो पत्नी कोमल वोहरा से अलग होने का फैसला कर चुके हैं. दोनों के तलाक की कानूनी प्रॉसेस भी शुरू हो चुकी है. रफ्तार ने 2016 में कोमल से शादी की थी. जिसके बाद लॉकडाउन के दौरान दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस खबर की पुष्टि कपल के एक करीबी दोस्त ने कर दी है.

Rapper Raftaar का तलाक

 रैपर रफ्तार ने शादी के छह साल बाद अपनी पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के लिए अर्जी दी है. 2016 के दिसंबर महीने में शादी करने वाला ये कपल कथित तौर पर पिछले कुछ समय से अलग रह रहा था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने 2020 में महामारी के समय में तलाक के लिए अर्जी दी थी. जिसके कारण तलाक फाइनल होने में देरी हो गई है.

ये भी पढ़ें- Samantha Fox Linda Olsen Wedding: एक-दूजे की हुईं ये मशहूर एक्ट्रेस, लेस्बियन वेडिंग की खूबसूरत फोटोज

इस रिपोर्ट के मुताबिक कपल के करीबी एक सूत्र ने तलाक की रिपोर्ट्स पर पुष्टि की है. बताया जा रहा है दोनों 6 अक्टूबर को तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों ने अलग होने का फैसला काफी समय पहले ही कर लिया था लेकिन दोनों के बीच रिश्ते सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं. कोमल से जब इस मामले को लेकर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें- Raj Babbar Birthday:  स्मिता पाटिल के प्यार में ऐसे दीवाने हुए थे राज बब्बर, पहली शादी भुलाकर किया ये काम

बता दें कि कोमल अभिनेता करण और कुणाल वोहरा की बहन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में रफ्तार और कोमल की लवस्टोरी की बात करें तो ये पहली नजर का प्यार था. दोनों 2011 में एक दोस्त के घर मिले थे. उन्होंने पांच साल एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. इसके बाद, रफ़्तार ने अपने विवाह समारोह से तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा था कि 'मैंने मेरी आत्मा से शादी की है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rapper raftaar divorce singer separated from his wife komal vohra know details
Short Title
Rapper Raftaar Divorce: शादी के 6 साल बाद पत्नी से तलाक लेंगे रफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rapper Raftaar Divorce
Caption

Rapper Raftaar Divorce: रैपर रफ्तार तलाक

Date updated
Date published
Home Title

Rapper Raftaar Divorce: शादी के 6 साल बाद पत्नी से तलाक लेंगे रफ्तार, पहली नजर में हुआ था प्यार