22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से भारत में आक्रोश था और लगातार पाकिस्तान की लोगों ने निंदा की है. वहीं, इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी शिविरों पर हवाई हमला किया. इसमें 9 आतंकी शिविरों को पुरी तरह से बर्बाद किया. जिसमें 100 आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर के मीडिया में आने के तुरंत बाद, कई भारतीयों और एक्टर्स ने पहलगाम में हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की तारीफ की और साथ ही उन्हें सलाम किया. इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर रिएक्ट किया है.
रणवीर सिंह ने भारतीय सैनिकों की बहादुरी और उनके साहस का जश्न मनाया. गली बॉय एक्टर ने कहा कि, '' अगर कोई उन्हें उकसाएगा तो भारत के बहादुरों को चुप नहीं कराया जाएगा. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर ने ऑपरेशन सिंदूर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा, '' राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो फिर हम उसे छोड़ नहीं पाते''. सिंह ने भारतीय रक्षकों की वीरता की सराहना की और कहा, '' सशस्त्र बलों के साहस और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(सैल्यूट इमोजी) निर्णायकता को सलाम.
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने जम्मू में अपने परिवार के घर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके चचेरे भाई ने उन्हें यह छोटी क्लिप शेयर की है, जिसमें हाल ही में सुरक्षा कारणों से इलाके को पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया है.
अनुपम खेर ने किया पोस्ट
गुरुवार को एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '' कि "मेरे चचेरे भाई सुनील खेर ने यह वीडियो जम्मू में अपने घर से भेजा था. मैंने तुरंत फोन किया और उनसे पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक है? उन्होंने थोड़ा गर्व से हंसते हुए कहा, 'भैया! हम भारत में हैं! हम हिंदुस्तानी हैं. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं. आप टेंशन मत लो. वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगाने दे रहे.' जय माता की! भारत माता की जय.”
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Singh
'कोई छेड़े तो हम उसे छोड़ते नहीं', Ranveer Singh ने की Operation Sindoor की सराहना