बॉलीवुड के पावरकपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की बेटी दुआ (Dua Padukone Singh) अब फेमस स्टारकिड्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. 8 दिसंबर को दुआ तीन महीने की हो गई हैं और इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए उनकी दादी अंजू भवनानी (Anju Bhavnani) ने अपने बाल जरूरतमंदों को दान किए हैं. अंजू ने अपने बाल छोटे करवाए और उन्हें दान कर दिया जिसकी खूब तारीफें हो रही हैं.
अंजू ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट किया. वायरल हो रही तस्वीरों में उन्हें अपने कटे हुए बालों को पकड़े और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा 'मेरी प्यारी दुआ को तीसरे महीने का जन्मदिन मुबारक हो. इस खास दिन को प्यार और उम्मीद के साथ मना रही हूं.'
उन्होंने आगे लिखा 'जब हम दुआ के बड़े होने की खुशी और सुंदरता का जश्न मनाते हैं, तो हमें अच्छाई और दयालुता की शक्ति की भी याद आती है. उम्मीद है कि यह छोटा सा काम किसी मुश्किल समय से गुजर रहे व्यक्ति को आराम और आत्मविश्वास दे सकता है.'
ये भी पढ़ें: बेटी को सीने से लगाए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Deepika Padukone, छुपाया दुआ का चेहरा
वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर अपनी बेटी दुआ के साथ स्पॉट हुई हैं. एक्ट्रेस बेटी को सीने से लगाए हुए नजर आ रही हैं और मीडिया से उसका चेहरा छुपाते हुए दिख रही हैं. हालांकि इस दौरान दीपिका के साथ रणवीर सिंह नहीं दिखे हैं.
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंची Deepika Padukone, दुआ की मॉम को देख फैंस हुए दीवाने
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ का 8 सितंबर के दिन स्वागत किया था. कपल ने दिवाली के मौके पर बेटी का नाम अनाउंस किया था. उन्होंने बेटी के पैरों की सुंदर तस्वीर शेयर करते हुए नाम का ऐलान किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दादी हो तो ऐसी! Dua के लिए Ranveer Singh की मां ने किया ये खास काम, खूब हो रही तारीफ