रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद अब वह एक और शानदार फिल्म लेकर आने वाले हैं. इस बीच रणवीर सिंह का नया लुक ऑनलाइन लीक हो गया है. इस वायरल लुक में रणवीर सिंह लंबी दाढ़ी, खुले बाल, पगड़ी और चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. लुक के वायरल होने के बाद फैंस रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और लोग इस लुक को देख 2018 की फिल्म पद्मावत (Padmaavat) में उनके अलाउद्दीन खिलजी के लुक से तुलना कर रहे हैं. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर लीक हुई यह फोटो आदित्य धर की निर्देशित फिल्म धुरंधर के सेट की बताई जा रही है. रणवीर एक एक्शन सीन में भी नजर आ रहे हैं. जिसमें वह लंबे बालों के साथ एक कुर्ता पहने हुए हैं और कुछ लोगों के साथ खड़े हुए हैं. वहीं, उनके दूसरे वायरल लुक में वह बढ़ी हुई दाढ़ी, बाइसेप्स दिख रहे हैं और इस लुक को देख फैंस को अलाउद्दीन खिलजी का अवतार याद आ रहा है.

यह भी पढ़ें- Fact Check: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ के साथ फोटो रियल या AI जनरेटेड? सच जानिए

फैंस को याद आया खिलजी

सेट से फोटोज लीक होने के बाद फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' सरदार लुक में भी खिलजी वाली इंटेंसिटी. रणवीर आप तो कमाल रहे हैं खिलजी. उन्हे उस शक्ति को वापस लाते हुए देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. दूसरे यूजर ने लिखा- रणवीर का खिलजी का लुक वापस आ गया है और काफी इंटेंस लग रहा है. बड़े पर्दे पर जल्दी देखने का इंतजार नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें-  रणवीर सिंह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, इन स्टार्स पर मुकेश खन्ना ने किए कमेंट्स

रणवीर ने की थी फिल्म अनाउंस

बता दें कि फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह की यह लीक हुई फोटो आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म की है, क्योंकि पिछले साल रणवीर और डायरेक्टर ने ऑफिशियल तौर पर अपने नए प्रोजेक्ट को कंफर्म किया था, जिसमें संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कई शानदार कलाकार नजर आएंगे. इसकी जानकारी देते हुए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था और लिखा था, '' यह मेरे फैंस के लिए है, जो मेरे साथ बहुत पेशेंस रहे हैं और इस तरह के मोड़ के लिए स्ट्रगल कर हैं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं और मैं इस बार आपसे वादा करता हूं, एक ऐसा सिनेमाई एक्सपीरियंस जो पहले कभी नहीं हुआ. आशीर्वाद से, एनर्जी और इरादों के साथ, शुरुआत कर रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कोलाज में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, आदित्य धर और अर्जुन रामपाल शामिल थे. सभी ने काले कपड़े पहने हुए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ranveer Singh Look Leak From Film Dhurandhar in Turban And Long Beard Fans Compare It to Padmaavat Khilji
Short Title
Ranveer Singh की फिल्म का लुक हुआ लीक, पगड़ी-दाढ़ी में देख फैंस को याद आया ‘खिलज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranveer Singh ( Photo Credit Twitter)
Caption

Ranveer Singh ( Photo Credit Twitter)

Date updated
Date published
Home Title

Ranveer Singh की फिल्म का लुक हुआ लीक, पगड़ी-दाढ़ी में देख फैंस को याद आया ‘खिलजी’

Word Count
538
Author Type
Author