बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इसी साल अपने पहले बेबी का वेलकम किया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ (Dua Padukone Singh) रखा है और दिवाली के मौके पर उसकी थोड़ी झलक भी दिखाई थी. वहीं एक्टर आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट हो रहे हैं और अपने पिता बनने की खुशी को शेयर कर रहे हैं. एक बार फिर पापा रणवीर ने फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की है और बताया कि उनकी लाइफ कितनी बदल गई है.

एचटी सिटी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रणवीर सिंह ने दुआ पादुकोण के पिता बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने दीपिका जैसी जीवनसाथी पाकर खुद को धन्य महसूस करने के बारे में भी बताया. रणवीर बोले 'वो असीम खुशी जो मैं अभी अनुभव कर रहा हूं. भाई, मैं बहुत समय से पिता की भूमिका निभा रहा हूं. मैं आप सभी के साथ खुलकर बात करने के लिए तैयार हूं.'

एक्टर ने आगे कहा 'आज रात हम कैसा महसूस कर रहे हैं? ये जीवन एक यात्रा है और एक साझा अनुभव है. जब आपके साथ इस यात्रा को साझा करने के लिए कोई साथी हो, तो इससे बढ़िया कुछ नहीं होता. तो आप जानते हैं कि ये ऐसा है जैसे आपको कोई दुख होता है, अगर आप इसे साझा करते हैं, तो वह दुख कम हो जाता है. अगर आप खुश हैं तो आपको कुछ खुशी मिलती है, अगर आप इसे साझा करते हैं तो वह दुख कम हो जाता है. यह जादू जैसा है.'

ये भी पढ़ें: 'बाप बन गया रे', बेटी के जन्म के बाद सातवें आसमान पर हैं Ranveer Singh, पपराजी संग शेयर की खुशी

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस समय सातवें आसमान पर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 8 सितंबर, 2024 को उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. स्टार कपल ने उसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. इससे पहले पपराजी से भी एक्टर ने अपनी खुशी बयां की थी. एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह बोले 'बाप बन गया रे'.  ये देख साफ जाहिर है एक्टर पिता बनने के अपने नए दौर को एन्जॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एक 'किस' से शुरू हुई थी Deepika Padukone और Ranveer Singh की लव स्टोरी, यूं बनी थीं 'राम' की 'लीला' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ranveer Singh Happiness After Daughter Dua Birth daddy duty call relationship wife Deepika Padukone magic
Short Title
बेटी Dua के जन्म के बाद ऐसे बदली Ranveer और Deepika की लाइफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deepika Padukone Ranveer Singh Dua
Caption

Deepika Padukone Ranveer Singh Dua

Date updated
Date published
Home Title

बेटी Dua के जन्म के बाद ऐसे बदली Ranveer और Deepika की लाइफ, शेयर की दिल की बात 

Word Count
417
Author Type
Author