डीएनए हिंदी: रणवीर सिंह(Ranveer Singh) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. एक्टर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से ही की है और अपनी ग्रेजुएशन H.R College of Commerce And Economics से किया है. उसके बाद उन्होंने यूनाइटेड स्टेट जाकर अपनी बैटलर्स की पढ़ाई की है और वहीं पर उन्होंने एक्टिंग भी सीखी.
एक्टर के करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात(Band Baaja Baaraat) से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि यह बहुत कम लोग जानते हैं, कि बतौर एक्टर बॉलीवुड में शुरुआत करने से पहले रणवीर एक बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे. दरअसल, उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम और कोई मिल गया में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: Ranveer Singh-Deepika Padukone के रिश्ते में आई दरार? जानें तलाक की अफवाहों का सच
पहली फिल्म से रणवीर हुए थे हिट
वहीं, फिल्म बैंड बाजा बारात में उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और रणवीर के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. इस फिल्म के लिए एक्टर को बेस्ट मेल डेब्यू का भी अवॉर्ड दिया गया था. इस फिल्म के जरिए एक्टर को अच्छा शुरुआत मिली और उसके बाद उन्होंने कई सुपहिट फिल्में दी.
कई फिल्मों में किया काम
बैंड बाजा बारात के बाद आदित्य चोपड़ा ने रणवीर को अपनी दूसरी फिल्म में मौका दिया था. इस फिल्म में वह लेडिज वर्सेज रिकी बहल में काम किया था. इस फिल्म में भी उनके साथ अनुष्का शर्मा ने काम किया था. उसके बाद रणवीर ने फिल्म लुटेरा, गुंडे, किल दिल, दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में काम किया था. वहीं, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलिया को रामलीला राम-लीला में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय किया.
ये भी पढ़ें- एक सोशल मीडिया पोस्ट आपको भेज सकती है जेल, जानें क्यों लटक रही है Ranveer Singh पर गिरफ्तारी की तलवार
साल 2018 में की दीपिका पादुकोण से शादी
दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म के जरिए रणवीर सिंह की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. साल 2012 में रणवीर ने दीपिका को डेट करना शुरू किया था. उसके बाद साल 2018 में कपल ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी. कपल ने 14 नवंबर 2018 में कोनकानी हिंदू रीति रिवाज से इटली में शादी की थी. कपल की शादी को 5 साल बीत चुके हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी रणवीर
वहीं, बात की जाए हाल ही की तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में व्यस्त हैं. वह जल्द ही इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आएंगी. फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranveer Singh Birthday: बतौर बैकग्राउंड डांसर Ranveer Singh ने फिल्म इंडस्ट्री में रखा था कदम, जानें कैसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार