भारत पाकिस्तान के बीच गोलीबारी या हमले बाजी भले ही बंद हो गई हो. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव का मुद्दा अब इंटरनेशनल तौर पर उछल रहा है. विदेशी शोज में भी भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को लेकर बात हो रही है. वहीं, हाल ही में पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड (Piers Morgan unsensored) के एक एपिसोड के दौरान भारतीय कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) , जो कि बियर बाइसेप्स के नाम से जाने जाते हैं, वो पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों के बारे में बात की और कई मजबूत आंकड़े सामने रखे. 

पियर्स मॉर्गन के साथ बातचीत के दौरान रणवीर दो तस्वीरें लेकर आए, जिसमें से एक ओसामा बिन लादेन की थी और दूसरी तस्वीर हाफिज अब्दुल रऊफ की. जिसका इस्तेमाल उन्होंने ग्लोबल आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को उजागर करने के लिए किया. उन्होंने बताया कि बिन लादेन को एबटाबाद में एक सैन्य अड्डे से मुश्किल से 800 मीटर की दूरी पर पाया गया था, जबकि लश्कर ए तैयबा के जाने माने नेता रऊफ को पाकिस्तानी सैनिकों से घिरे भारतीय हमलों में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें- India Pakistan तनाव के बीच Ranveer Allahbadia को हुई पाकिस्तानी आवाम की चिंता, भड़के भारतीय बोले,'' वहीं जाकर रहो''

भारतीय पत्रकार बरखा दत्त, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना खार और पॉडकास्टर शहजाद गियास शेख के साथ एक पैनल पर बैठे अल्लाहबादिया ने जोर देकर कहा कि उनका इरादा भड़काने का नहीं था, बल्कि वेरीफाई फैक्ट को सामने लाने का था. उन्होंने कहा कि वे सबूतों के साथ वहां आए हैं. भावनाओं के साथ नहीं. 

उन्होंने आगे इस बार पर जोर देते हुए कहा कि भारत कभी भी किसी संघर्ष में सबसे पहले हमला करने वाला देश नहीं रहा है. भारत का मिलिट्री रिस्पॉन्स नपा तुला और सोचा समझा होता हैं. रणवीर ने दोनों देशों के योगदान की तुलना करते हुए कहा कि जहां भारत वैश्विक स्तर पर नॉलेज, टैलेंट, और इनोवेटिव है. वहीं, बदकिस्मती से पाकिस्तान आतंक की एक्सपोर्टिंग से जुड़ा है, एक ऐसा फैक्ट जो भारतीय सीमाओं से परे भी पहचाना जाता है. इस दौरान पियर्स मॉर्गन ने पूछा कि, '' इन फैक्ट्स को देखते हुए, आप पर्सनल रूप से इस मुद्दे पर क्या मानते हैं.?

डिलीट किए पोस्ट पर रणवीर ने कही ये बात

हालांकि इसके बाद मॉर्गन ने अल्लाहबदिया के उस पुराने पोस्ट के बारे में बात की जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया. जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति सहानुभूति जताते हुए शांति की अपील की थी. मॉर्गन इसे हटाने के उनके फैसले के बारे में भी सवाल किए. अल्लाहबादिया ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर सीजफायर तोड़े जाने के बाद उनके विचार बदल गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में उन्हें सुलह की उम्मीद थी, लेकिन बार-बार विश्वासघात हुआ, जिसके बाद भरोसा करना मुश्किल हो गया. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिनके खिलाफ हो सकती है एफआईआर

रणवीर ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद का गढ़

यूट्यूबर ने आगे कहा कि जबकि ज्यादातर पाकिस्तानी शांति का सपना देखते हैं, देश के फैसले उसकी सेना और खुफिया एजेंसियां तय करती हैं ना कि वहां के लोग. आखिर में अल्लाहबादिया ने कहा कि ये अब केवल भारत की चिंता नहीं है. यह ग्लोबल मुद्दा बन गया है. उन्होंने कहा कि हम एकतरफा कहानी नहीं फैला रहे हैं, बल्कि हम केवल वही कह रहे हैं, जो बाकी दुनिया समझने लगी है. पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ranveer Allahbadia shows Osama bin Ladens photo On Piers Morgan show Also Calls Pakistan a terror hub of entire world
Short Title
Ranveer Allahbadia ने पियर्स मॉर्गन शो में दिखाई Osama Bin Laden की फोटो, पाकिस्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranveer Allahbadia, Piers Morgan
Caption

Ranveer Allahbadia, Piers Morgan

Date updated
Date published
Home Title

Ranveer Allahbadia ने पियर्स मॉर्गन शो में दिखाई Osama Bin Laden की फोटो, पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद का गढ़'

Word Count
613
Author Type
Author