इन दिनो यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got latent ) काफी विवादों में है. इस शो को समय रैना (Samay Raina) होस्ट कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) पहुंचे थे और इस दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके बयान को लेकर जमकर आलोचना हो रही है और कई लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस बीच मुंबई पुलिस ने भी एक्शन लिया है.
दरअसल, मुंबई पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद मामले में समय रैन और रणवीर अल्लाहबादिया से संपर्क किया है और जांच अधिकारियों ने उनसे अपना पक्ष रखने के लिए पेश होने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक शो के आयोजकों से भी रणवीर अल्लाहबादिया के एपिसोड की ओरिजनल फुटेज मांगी है और वो भी अनकट के साथ. इसके अलावा शो की ओरिजिनल स्क्रिप्ट की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिनके खिलाफ हो सकती है एफआईआर
रणवीर-समय पर दर्ज हुई शिकायत
बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया के इस बयान के बाद जमकर सोशल मीडिया पर विवाद हो रहा है. इस विवाद के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी मामले को लेकर मुंबई कमिश्नर से शिकायत की है. जिसके बाद शो का वीडियो यूट्यूब से हटा दिया गया था. इस मामले को लेकर लेखन निलेश मिश्रा ने भी आलोचना की है. इसके अलावा शरद गुट के कार्यकर्ताओं ने भी मामले पर जमकर विरोध जताया है. पार्टी कार्यकर्ता ने रणवीर और समय रैना के पोस्टर भी फाड़े और खार के स्टूडियो पहुंचकर विरोध जताया.
यह भी पढ़ें- फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड समंदर में डूबने से बचे, ये शख्स बना दूत, बचाई कपल की जान
बी प्राक ने पॉकास्ट में आने से किया इनकार
इस पूरे विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो जारी कर माफी मांगी. हालांकि विवाद इतना बढ़ गया है कि उनके शो में सिंगर बी प्राक आने वाले थे, जिन्होंने अब पॉडकास्ट के लिए मना कर दिया है. बी प्राक ने कहा है कि इस तरह की घटिया सोच वाले से दूर रहना बेहतर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia, Samay Raina.
मुश्किल में फंसे रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना? मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन