डीएनए हिंदी: सबरजीत, हाइवे जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस कर चुके एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 20 अगस्त 1976 को जन्मे रणदीप का फैमिली बैकग्राउंड एक्टिंग से बिल्कुल अलग है पर उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था. रणदीप हुड्डा की फैमिली उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थी पर उन्हें एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी थी. स्कूली में उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. रणदीप हुड्डा के बर्थडे पर उनसे जुड़ी खास बातें जानते हैं.

हरियाणा के रोहतक में जन्में रणदीप हुड्डा ने स्कूल टाइम में ही स्कूल प्रोडक्शन और थिएटर ज्वाइन कर लिया था. एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया था कि उनकी फैमिली उनको डॉक्टर बनाना चाहती थी पर रणदीप डॉक्टर नहीं बनना चाहते थे इसलिए आगे की पढ़ाई के लिए वो मेलबर्न चले गए और वहां से मार्केटिंग में ग्रैजुएशन किया. इसके साथ-साथ थिएटर और एक्टिंग को लेकर उनका इंटरेस्ट और बढ़ता चला गया. मेलबर्न से वापस आने के बाद रणदीप ने बॉलीवुड में एंट्री की और करियर की शुरुआत की. 

साल 2001 में आई फिल्म मॉनसून वेडिंग से रणदीप हुड्डा ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. मीरा नायर की इस फिल्‍म में उन्होंने NRI की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म डी में काम किया. रणदीप 'डरना जरूरी है', 'हाइवे', 'रिस्क', 'रूबरू' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.  रणदीप फिल्म 'राधे' में दिखाई दिए थे, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे. अब वो 'अनफेयर एंड लवली' और 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: Randeep Hooda ने निभाया सरबजीत की बहन Dalbir Kaur से किया वादा, अर्थी को कंधा देने पहुंचे पंजाब

ऑस्ट्रेलिया में रहना नहीं था आसान

रणदीप हुड्डा के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहना आसान नहीं था. खर्चा चलाने के लिए उन्होंने वहां एक चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया. साथ ही साथ कार वॉश और टैक्सी ड्राइवर के तौर पर भी काम किया. 

साल 2000 में रणदीप वापिस भारत लौट आए. उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम किया था. अपने काम के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर में भी काम किया था.

चर्चा में रहा सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा का रिलेशनशिप

सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बनें इसके बाद दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ीं पर दोनों तीन साल तक ही साथ रह सके. 

रणदीप ने सालों पहले एक इंटरव्यू में अपने ब्रेक अप के बारे में बात की और बताया कि आखिरकार उनका रिश्ता सुष्मिता सेन के साथ कैसे टूटा! उन्होंने कहा, ''जब मैं सुष्मिता के साथ रिलेशनशिप में था तब काफी कुछ गलत हो गया. कई बार आप रिलेशनशिप को तो आगे बढ़ाते हैं लेकिन जब पूर्णरूप से प्रतिबद्ध न हों तो अपने रिश्ते से खुद को अलग करके बेहतर काम करते हैं. इस रिश्ते के खत्म होने के बाद सबसे अच्छी बात यह हुई कि मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने रिश्ते को करियर से बहुत अधिक समय दे दिया था. ब्रेकअप के बाद मैं खुद को बहुत ज्यादा वक्त दे पाया और इसने मेरे काम में पूरी तरह इनर्जी लगाने में मदद की.''

ये भी पढ़ें: Sushmita Sen और Randeep Hooda का क्यों हुआ था ब्रेकअप? 46 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस हैं कुवांरी

 रणदीप हुड्डा की संपत्ति, घर, कारों और कमाई

रणदीप अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. देश के दो शहरों में उनके लग्जरी घर हैं. वो महंगी-महंगी कारों से चलना पसंद करते हैं. रणदीप के पास करीब 88 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. एक्टर के पास लगभग 95 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस और 62 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार है. साथ ही उनके पास रेंज रोवर और वॉल्वो वी90 कार भी है.  

इसके अलावा रणदीप एक फिल्म के लिए लगभग 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस करीब 70-80 लाख रुपये होती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Randeep Hooda known for film Sarbjit and highway actror days of struggle and relationship with sushmita sen
Short Title
Randeep Hooda के पिता नहीं चाहते थे कि बेटा बने एक्टर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Randeep Hooda रणदीप हुड्डा
Caption

Randeep Hooda रणदीप हुड्डा

Date updated
Date published
Home Title

Randeep Hooda के पिता नहीं चाहते थे कि बेटा बने एक्टर, कड़ी मेहनत से हासिल किया ये मुकाम