रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म एनिमल (Animal) में एक वायलेंट रोल में नजर आए थे. इस रोल के बाद वह भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे. एक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayan) में साईं पल्लवी (Sai Pallavi) के साथ पौराणिक कथा में काम करेंगे, जो कि पूरे देश में पूजे जाते हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और नमित मल्होत्रा इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इन सभी के बीच हाल ही में रणबीर कपूर ने रामायण और भगवान राम के रोल को लेकर बात की है.
रणबीर कपूर ने हाल में जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में शिरकत की. उन्होंने रामायण में अपने ड्रीम रोल के बारे में बात की. उन्होंने कहा, '' फिलहाल मैं जिस फिल्म पर काम कर रहा हूं वह रामायण है, जो अब तक की सबसे महान कहनी है. मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा, जो इतनी लगन से इस फिल्म को बना रहे हैं, उन्हें दुनिया के बेस्ट कलाकार मिले हैं, क्रिएटिव लोग और क्रू.
रणबीर ने भगवान राम के रोल को बताया ड्रीम
बता दें कि रामायण दो भागों में रिलीज होगी, जिसमें पार्ट 1 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि पार्ट 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. इसी को लेकर रणबीर ने कहा, '' उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं राम की भूमिका निभाने के लिए बहुत हंबल हूं. यह मेरे लिए एक ड्रीम है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सब कुछ है. यह सिखाती है कि भारतीय संस्कृति क्या है, फैमिली डायनेमिक और पति पत्नी के रिश्ते के बारे में.
यह भी पढ़ें-Ranbir Kapoor ने Animal में हद से ज्यादा वायलेंस पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
रामायण पार्ट 1 दीवाली 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है और रामायण पार्ट 2 दिवाली 2027 में. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की ऑफिशियल स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि केजीएफ स्टार यश मूवी में रावण के रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म में रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के सेट से पहले भी कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि लारा दत्ता मूवी में रानी केकई और अरुण गोविल राजा दशरथ की भूमिका में दिखेंगे.
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर कपूर
काम को लेकर बात करें, तो रणबीर कपूर के पास रामायण के अलावा लव एंड वॉर भी है, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे. फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे. इसके अलावा रणबीर के पास एनिमल पार्क और ब्रह्मास्त्र भी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranbir Kapoor, Sai Pallavi Film Ramayana: रणबीर कपूर, साई पल्लवी की फिल्म रामायण
Ranbir Kapoor के लिए भगवान राम की भूमिका है ‘ड्रीम रोल’, रामायण पर भी कही ये बात