डीएनए हिंदी: साल 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर बज बना रहता है. फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है. एनिमल को अब ओटीटी (Animal OTT Release) पर भी काफी प्यार मिल रहा है. हालांकि एक्टर को इस फिल्म के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. फिल्म जहां फैंस को पसंद आई तो वहीं कई लोगों ने इसे लेकर तमाम सवाल खड़े किए थे. ऐसे में अब रणबीर ने इन सब विवादों (Ranbir Kapoor Animal Controversy) पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी राय खुलकर रखी है.
रिलीज के बाद से ही फिल्म एनिमल विवादों में रही. जहां कई लोगों ने इसे महिला विरोधी और टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी को बढ़ावा देने वाली फिल्म बताया तो वहीं कई ने इसे पसंद भी किया. इस मुद्दे पर खुद रणबीर ने कहा 'समाज में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर अब बात हो रही है जोकि एक बहुत अच्छी बात है. सिनेमा की वजह से इस मद्दे पर बहस शुरू हुई है.'
एक्टर का मानना है कि गलत व्यक्ति पर फिल्म बनाई जा सकती है और बननी भी चाहिए क्योंकि अगर उन पर फिल्म नहीं बनेगी तो समाज कभी नहीं सुधरेगा. वहीं एनिमल में अनिल कपूर और रणबीर कपूर की पिता-पुत्र की जोड़ी ने भी दर्शकों की तारीफ बटोरी. रणबीर ने खुलासा किया कि अनिल कपूर ने सांवरिया के समय ही किसी फिल्म में एक्टर के पिता बनने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं जब एक्टर से एनिमल पार्क के बारे में सवाल पूछा गया तो रणबीर ने बताया कि संदीप ने फिल्म की कहानी भी किसी को नहीं बताई है. वो स्क्रिप्ट छुपा कर रखते हैं.
ये भी पढ़ें: 69वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में रहा जवान और एनिमल का जलवा, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने रिलीज होने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 915 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं भारत में इसकी कमाई 553 करोड़ है. रणबीर कपूर की इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर भी दस्तक दी है.
ये भी पढ़ें: बॉबी देओली की ये 7 फिल्में खूब उड़ाएंगी गर्दा, एनिमल भी होगी फेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Animal में Ranbir Kapoor ने टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी को दिया बढ़ावा? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब