डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर पिछले कुछ समय से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार को रणबीर कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने ईडन गार्डन में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ क्रिकेट भी खेला. बता दें कि बीते कई दिनों से रणबीर को लेकर खबरें आ रही हैं कि वे जल्द ही पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. अब कोलकाता पहुंचकर एक्टर ने इसे लेकर फैंस के सवालों का जवाब दिया है.
रणबीर कपूर ने क्रिकेटर की बायोपिक में नजर आने वाली इन खबरों को जड़ से खारिज कर दिया है. इससे अलग एक्टर ने बताया कि वे बॉलीवुड के एक पॉपुलर सिंगर की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने इशारों-इशारों में Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी? कहा 'सुधर जाओ नहीं तो घर में घुस कर मारुंगी'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले को लेकर रणबीर कपूर ने कहा, 'मुझे लगता है दादा (सौरव गांगुली) एक लिविंग लीजेंड हैं, ना केवल भारत में बल्कि दुनिया में. उनकी बायोपिक बेहद स्पेशल होगी लेकिन दुर्भाग्य से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है. मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर्स अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.'
इसके अलावा एक्टर ने कहा, 'मैं 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं. हम इसे अनुराग बासु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ये मेरी अगली बायोपिक होगी. दादा पर बन रही बायोपिक के बारे में मैंने अभी कुछ नहीं सुना है, उसके बारे में कुछ बता नहीं पाउंगा.'
वहीं, कोलकाता में रणबीर ने सौरव गांगुली संग मिलकर TJMM का प्रोमोशन किया. इसके लिए दोनों ने क्रिकेट खेलते वक्त एक खास तरह की टी शर्ट पहनी थी. एक्टर की टी शर्ट पर लिखा था, 'रणबीर मक्कार 11' तो वहीं, क्रिकेटर की टीशर्ट पर 'दादा झूठी 11'.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor 'बीफ वाला बयान' देकर बुरे फंसे, Ujjain Mahakal मंदिर में एंट्री पर लगी रोक, आलिया भी बाहर
बात अगर फिल्म की करें तो तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फ्रेश जोड़ी नजर वाली है. फिल्म 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor को नहीं मिली Sourav Ganguly की बायोपिक, 11 सालों से इस दिग्गज सिंगर की स्टोरी पर कर रहे काम