डीएनए हिंदी: संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga) की निर्देशित फिल्म एनिमल(Animal) रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से इसका क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna), अनिल कपूर(Anil Kapoor) और बॉबी देओल(Bobby Deol) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, यह पहली बार है कि रणबीर और रश्मिका किसी फिल्म में एक साथ नजर आए हैं. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और 26 अक्टूबर को निर्माताओं ने एक और अपडेट शेयर किया है.
दरअसल, फिल्म एनिमल का दूसरा गाना सतरंगा आज यानी की 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. जिसको लेकर मेकर्स ने घोषणा की है. इसके साथ ही रश्मिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसकी स्टोरी शेयर की है. वहीं, इससे पहला ट्रैक हुआ मैं कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. जिसमें रणवीर और रश्मिका की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें- Oh My God 2 और Gadar 2 की दहाड़ से डरे Animal के मेकर्स, रिलीज डेट टली? सामने आई ये बड़ी वजह
टी-सीरीज ने रिलीज किया नए गाने का पोस्टर
टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर रणबीर और रश्मिका के नए गाने का पोस्टर शेयर किया है, जो कि करवा चौथ का फेस्टिवल मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रश्मिका ने रेड कलर का सूट पहने दिख रही हैं. वहीं रणबीर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- सतरंगा, कल से आपके दिलों पर राज करने के लिए तैयार है. फिल्म का गाना पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
वहीं, फिल्म के पहले गाने की बात करें तो इसे यूट्यूब पर अभी तक 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. संदीप रेड्डी वांगा के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर कपूर के पिता के रोल में नजर आए हैं. वहीं, रश्मिका फिल्म में गीतांजलि का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करवा चौथ से पहले वायरल हुई रणबीर-रश्मिका की रोमांटिक फोटो, देखकर आलिया को होगी जलन?