बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ के चलते एक्टर सुर्खियां बटोरते हैं. वो अक्सर ट्रोल्स (Ranbir Kapoor Troll) के भी निशाने पर आ जाते हैं. एक बार फिर वो एक वीडियो की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. लोग जमकर उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
दरअसल विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर किसी जगह पर नारियल फोड़ते नजर आए. इस वीडियो के कैप्शन की मानें तो राहा के पापा यानी रणबीर एक बिजनेस की दुनिया में कदम रख रहे हैं और इसी के शुभ शुरुआत के लिए नारियल को फोड़ते दिखे. हालांकि लोगों की नजरें वहां रखे हुए जूते चप्पल पर गई जिसको लेकर एक्टर अब ट्रोल हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि जहां चप्पल जूते हैं वो वहीं पर ये शुभ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी गदर, तोड़ सकती हैं बाहुबली-RRR का रिकॉर्ड
लोग इस वीडियो पर तमाम कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा 'ये इतनी बेवकूफी दिखाते हैं साइड में जूते रखे हैं और नारियल फोड़ रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा 'साइड में जूते हैं उसको तो निकालो पहले... सिर्फ दिखावा है बॉलीवुड की' अन्य ने लिखा 'भाई जूते तो हटा देते वहां से.'
ये भी पढ़ें: 'ये किशोर कुमार कौन हैं?' आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर चौंक गए थे एक्टर
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वो एनिमल पार्क, धूम 4 से लेकर रामायण में नजर आने वाले हैं. एक्टर आलिया और विक्की कौशल को साथ लव एंड वॉर में भी दिखेंगे जो अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 के बाद पार्ट 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor ने नारियल फोड़कर की बिजनेस की शुभ शुरुआत, इस वजह से हो गए ट्रोल