डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Mein Makkar) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म होली वाले दिन रिलीज होने वाली है. ऐसे में फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) के साथ फिर नजर आए. बाप-बेटी की इस जोड़ी को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नहीं दिखीं क्योंकि वो कश्मीर में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.
वीडियो में रणबीर कपूर बेटी राहा को गोद में लिए नजर आए. वो अपनी बेटी का चेहरा छुपाते हुए अपनी कार में बैठ गए. रणबीर और राहा की एक छोटी सी झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक्टर को इस अंदाज में देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लुक की बात करें तो रणबीर ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं जबकि बेबी राहा ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं.
देखें Video:
आलिया भट्ट और रणबीर ने पिछले साल 6 नवंबर को एक बच्ची राहा का स्वागत किया था. कपल अपनी बेटी को फोटो खिंचवाने से छुपाते रहते हैं. उन्होंने पहले मीडिया और पपाराजी से बेटी की फोटो और वीडियो ना लेने की रिक्वेस्ट की थी. साथ ही कहा था कि वो बेटी का चेहरा ना रिवील करें.
ये भी पढ़ें: Ranbir Alia ने खुद मीडियो को दिखाई बेटी Raha की फोटो, 'दादी' Neetu Kapoor ने की ये रिक्वेस्ट
रणबीर कपूर का ये प्रोटेक्टिव डैडी वाला अंदाज इंटरनेट पर छाया हुआ है. फैंस दिल खोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोग उन्हें सबसे कूल डैडी कह रहे हैं.
बता दें कि रणबीर अपनी फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' की रिलीज के लिए तैयारी हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है. रणबीर ने हाल ही में एक इवेंट में राहा की स्माइल के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि राहा ने अभी कुछ हफ्ते पहले ही मुस्कुराना शुरू किया है. एक्टर ने कहा कि कभी-कभी बेटी को घर छोड़कर काम पर जाना उनके लिए काफी मुश्किल होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेटी Raha को सीने से लगाए नजर आए Ranbir Kapoor, बच्ची की झलक देख फैंस हुई क्रेजी, देखें वायरल Video