डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) 28 सितंबर को 41 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने 41वें जन्मदिन को बेहद धूमधाम से मनाया है. एक्टर के बर्थडे पर उन्हें बॉलीवुड से लेकर उनके सभी फैंस ने जमकर बधाई दी हैं. रणबीर के बर्थडे पर उनके फैंस उनकी बिल्डिंग के बाहर भी पहुंचे थे. इस दौरान रणबीर ने उनसे मुलाकात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में एक्टर अपने घर से बाहर निकल कर बिल्डिंग के गेट के पास जाते हैं. इस दौरान वह अपने सभी फैंस के साथ मुलाकात करते हैं. रणबीर इस दौरान ग्रे कलर की हुडी में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने सिर पर कैप लगाई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लू जीन्स पहनी है. 

फैंस संग रणबीर ने काटा केक

रणबीर ने अपने सभी फैंस से वहां हाथ मिलाया, सेल्फी ली. इसके साथ ही कुछ फैंस केक लेकर भी आए थे, जिसके बाद उन्होंने फैंस का केक लेकर उसे काटा भी और अपने फैंस को आने के लिए और दुआओं के लिए धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा ने की Animal Teaser की तारीफ, रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका ने यूं किया रिएक्ट

फैंस ने की रणबीर के हंबल नेचर की तारीफ

वहीं, इस वायरल वीडियो को देख कर रणबीर के हंबल नेचर की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- हंबल सुपरस्टार. वहीं, अन्य ने लिखा- हैप्पी बर्थडे रणबीर कपूर. वहीं, एक और वीडियो सामने आया है, जहां पर एक फैंस रणबीर से उनका केक कट करने की रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान रणबीर ने अपने फैन की इच्छा का मान रखा और उन्होंने उस केक को काटा और धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor 'बीफ वाला बयान' देकर बुरे फंसे, Ujjain Mahakal मंदिर में एंट्री पर लगी रोक, आलिया भी बाहर

पत्नी आलिया ने भी दी रणबीर को जन्मदिन की बधाई

आपको बता दें कि एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई अनसीन फोटो साझा कर जन्मदिन की बधाई दी थी और कैप्शन में लिखा था- मेरा प्यार. मेरा सबसे अच्छा दोस्त.. मेरी सबसे ख़ुशी की जगह.जैसे ही आप मेरे ठीक बगल में बैठकर अपने सीक्रेट अकाउंट से यह कैप्शन पढ़ रहे हैं. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा.जन्मदिन मुबारक हो बेबी.आप इसे सब मैजिकल बना देते हैं.

एनिमल फिल्म में नजर आएंगे रणबीर

बता दें कि रणबीर के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ranbir Kapoor Celebrate His 41 Birthday With Fans Animal Actor Instagram Video Viral
Short Title
Ranbir Kapoor ने फैंस संग मनाया अपना 41वां जन्मदिन, केक काटकर कहा थैंक्यू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranbir Kapoor
Caption

Ranbir Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Ranbir Kapoor ने फैंस संग मनाया अपना 41वां जन्मदिन, केक काटकर कहा थैंक्यू

Word Count
529