डीएनए हिंदी: अगस्त का महीना फिल्मी प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है. खासकर 11 अगस्त का दिन, जब एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन बॉलीवुड सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से ठकराने वाली हैं. हम बात कर रहे हैं सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Sunny Deol Gadar 2), अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 (Akshay Kumar OMG 2) और रणबीर कपूर की एनिमल (Ranbir Kapoor Animal) की जो एक ही दिन थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस फिल्म को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिलेगा.
सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 की, जिसका पोस्टर आज सामने आया. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. ये फिल्म उसी दिन रिलीज हो रही जिस दिन सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म गदर 2 और रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज हो रही. तीनों ही फिल्मों में जबरदस्त स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. वहीं इनका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसी बीच रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल फिर से सुर्खियों में आ गई है. ऐसी खबर थी कि गदर 2 के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म के मेकर्स इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा कर रहे थे. ऐसेमें हालिया अपडेट ये है कि अगस्त में फिल्म की रिलीज की तारीख बरकरार रखी गई है. इस फिल्म में रणबीर एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Oh My God 2 poster: भगवान शिव के अवतार में नजर आए Akshay Kumar, धांसू लुक देख उड़ जाएंगे होश, रिलीज डेट आई सामने
वहीं गदर 2 से तारा सिंह और सकीना की कहानी को वापस लाने की तैयारी है. इस फिल्म में प्रीक्वेल के वही स्टार कास्ट होंगे और एक बड़े लीप के बाद उसी कहानी को जारी रखने की उम्मीद है. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल फिर दिखाई देंगे, जबकि उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने पहली किस्त में उनके बेटे की भूमिका निभाई थी, वे भी जीते की उसी भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 के इस खतरनाक विलेन को देखकर कांप जाएंगे Sunny Deol? तारा सिंह और सकीना की बढ़ेंगी मुश्किलें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन एक्टर्स ने बढ़ाई रणबीर कपूर की टेंशन, क्या दिग्गजों के आगे टिक पाएगी एनिमल?