सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक समय था जब वो थिएटर्स पर राज किया करते थे. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं. अब उनके बच्चे इस लेगेसी को आगे बढ़ाने की ओर बढ़ रहे हैं. दे थीं. उनकी बेटी नर्मदा उर्फ टीना आहूजा (Tina Ahuja) पहले ही फिल्मों में आ चुकी हैं. हालांकि कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. वहीं अब उनका बेटा यशवर्धन अहूजा (Yashvardhan Ahuja) भी बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है. वहीं यश ने हाल ही में खुद बताया कि डेब्यू से पहले उन्हें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने काफी समझाया था. 

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा इस साल के आखिर तक बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं. अपने डेब्यू से पहले हाल ही में एक बातचीत के दौरान, यश ने रणबीर कपूर से मिली सलाह के बारे में बात की. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में, यशवर्धन ने कहा 'यह रणबीर कपूर ही थे जिन्होंने मुझे विदेश जाकर फिल्ममेकिंग सीखने के लिए राजी किया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के बुलबुले से बाहर रहना जरूरी है और उन्होंने मुझे अपनी पसंद और नापसंद, अपनी पहचान और एक तरह से अपनी आवाज खोजने में मदद की.'

यश ने खुलासा किया कि वो एक साल के लिए लंदन में एक एक्टिंग स्कूल गए थे. साथ ही वो आज भी मुंबई में एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेते हैं. यश ने अपने पिता और दिग्गज गोविंदा की दी हुई सलाह के बारे में भी बात की है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कठिन रास्ता अपनाने की सलाह दी थी. साथ ही कहा कि फिल्म में गाली मत देना. 

ये भी पढ़ें: आखिरकार 'राजा बाबू' का बेटा 2025 में करेगा धांसू डेब्यू, पापा से भी कहीं ज्यादा है हैंडसम

इससे पहले पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक साई राजेश के डायरेक्शन में बनी रही एक फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं. इसके प्रोडक्शन की कमान मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स संभाल रहे हैं. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Govinda को गोली लगने पर फूट-फूट कर रोए थे भांजे Krushna Abhishek, एक्टर ने किया खुलासा

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ranbir Kapoor advice Govinda son Yashvardhan Ahuja before his acting debut helped him discover himself Animal actor
Short Title
Ranbir Kapoor ने इस स्टारकिड को डेब्यू से पहले दिए टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda son Yashvardhan Ahuja and Ranbir kapoor
Caption

Govinda son Yashvardhan Ahuja and Ranbir kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Ranbir Kapoor ने इस सुपरस्टार के बेटे को डेब्यू से पहले दिए टिप्स, समझाई ये खास बातें

Word Count
394
Author Type
Author