नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayan) की काफी समय से चर्चा है. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसमें रणबीर कपूर से लेकर सुपरस्टार यश नजर आएं. रणबीर जहां भगवान राम का रोल निभाएंगे वहीं यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. स्टारकास्ट के अलावा फिल्म अपने वर्ल्ड क्लास VFX, ग्रैंड सेट्स और शानदार विज़ुअल को लेकर भी चर्चा में हैं. वहीं खबरे हैं कि दोनों सुपरस्टार्स शायद ही फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.

दरअसल फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 'मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण के ओरिजिनल टेक्स्ट को फॉलो करने का फैसला लिया है, जिसमें भगवान राम और रावण की ज्यादातर कहानी एक-दूसरे से अलग चलती है. दोनों की दुनिया बिल्कुल अलग होती है और उनका आमना-सामना सिर्फ आखिरी युद्ध में ही होता है. असली कथा के अनुसार, राम रावण के बारे में तब ही जान पाते हैं जब सीता का हरण हो जाता है और इसके बाद ही दोनों का आमना-सामना लंका की रणभूमि में होता है.'

नितेश तिवारी और उनकी टीम का ये फैसला कि रणबीर कपूर और यश के किरदार एक-दूसरे से दूर रहेंगे. राम और रावण की ये अलग-अलग यात्रा है. जहां एक धर्म और सद्गुण का प्रतीक, तो दूसरा अहंकार और शक्ति का प्रतिनिधि है. ऐसे में यही दूरी उनके आमने-सामने आने के पल को और ज्यादा दमदार और असरदार बना देती है.

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Ramayan में ये साउथ एक्ट्रेस बनेगी मंदोदरी, Yash संग शुरू की शूटिंग

वहीं फिल्म के बाकी स्टारकास्ट की बात करें तो साई पल्लवी माता सीता के रोल में और हनुमान का किरदार सनी देओल निभाएंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस समय शहर के बड़े-बड़े सेट्स पर चल रही है. खास बात ये है कि रामायण को दो पार्ट में बनाया जा रहा है, पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा दिवाली 2027 में. इसके बारे में खुद नितेश तिवारी ने एक पोस्ट के जरिए बताया था. ऐसे में रामायण उन बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में ये फिल्म बन रही है.

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Ramayan में दिखेंगे सनी देओल, जलाएंगे रावण की लंका

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ramayana Ranbir Kapoor Lord Ram Yash as Raavan wont share much screen time in nitesh tiwari film climaz scene know reason
Short Title
Ramayan में एक साथ नहीं नजर आएंगे रणबीर कपूर और यश!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramayana Yash Ranbir Kapoor
Caption

Ramayana Yash Ranbir Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Ramayan में एक साथ नहीं नजर आएंगे रणबीर कपूर और यश! जानिए इसके पीछे की वजह

Word Count
400
Author Type
Author