बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं और वेन्यू भी फाइनल हो गया है. इस बॉलीवुड कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में होगी और इस शादी को ग्रैंड बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. हाल ही में उस आलीशान होटल के रेंट से जुड़ी डिटेल्स सामने आई हैं, जहां पर रकुल और जैकी शादी करने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी इसी साल 21 फरवरी को होने वाली है. इस शादी में दोनों के सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो ये कपल साउथ गोवा स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी की सारी रस्में करेंगे. ये गोवा की सबसे महंगी लोकेनशन्स में गिना जाता है. ये रिसॉर्ट, कैनसॉलिम में एरोसिम बीच के पास स्थित है, जो 45 एकड़ में फैला हुआ है. इस ग्रैंड रिसॉर्ट में कई सुविधाओं के साथ-साथ 246 कमरे हैं और हर कमरे का एक रात का रेंट करीब 20 हजार रुपए है. ये भी पढ़ें- Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: लीक हो गया ग्रैंड वेडिंग का कार्ड? सामने आई बड़ी अपडेट
इस रिसॉर्ट के लक्जरी स्वीट का किराया करीब 91 हजार रुपए है. जहां की बालकनी से समुंदर का नजारा दिखाई देता है. हालांकि, अभी तक कपल या उनके परिवार की ओर से इस रिसॉर्ट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. बता दें कि रकुल और जैकी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अपने रिश्ते को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. दोनों शादी के बाद मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक आलीशान रिसेप्शन पार्टी भी देने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गोवा के इस आलीशान रिसॉर्ट में शादी करेंगे Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani, जानें कितना है खर्चा