डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी ने जिस वक्त से सोशल मीडिया पर अपनी और आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, एक अलग ही बवाल छिड़ा हुआ है. इन सब के बीच अब आदिल का बयान सामने आया है. आपको बता दें कि आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत के साथ अपनी शादी की बात को कबूल कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अब तक इस बात को छिपाने की पीछे की वजह भी बताई.
क्या बोले Adil Durrani?
मामले को लेकर ई-टाइम्स से एक खास बातचीत के दौरान आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत संग निकाह की बात को कन्फर्म कर दिया है. आदिल ने कहा, 'मैं और राखी शादीशुदा हैं. हम दोनों ही साथ रह रहे हैं और खुश भी हैं. मैंने अबतक ये बात छिपाई थी क्योंकि मैं चाहता था कि पब्लिक में हमारी शादी की बात तब तक सामने ना आए जब तक मेरे परिवार वाले राखी के लिए मान नहीं जाते लेकिन जब राखी ने हाल ही में मुझे फोन कर कहा कि अब बहुत हो चुका है, सच्चाई बताने का समय आ गया है तो अब मैं इस भी इस बात को कबूल कर रहा हूं.'
अपने परिवार को लेकर बात करते हुए आदिल ने कहा, 'मेरा परिवार अभी राखी के लिए मान नहीं रहा है. अभी उन्हें पूरी तरह इस बारे में कुछ पता भी नहीं है लेकिन मैं उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं. वह अभी तक राखी के लिए माने नहीं हैं. उन्हें मनाने में मुझे थोड़ा समय लगेगा. पहले मैं इस बात से इनकार कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि जहां राखी होती है, वहां कॉन्ट्रोवर्सी होती है. परिवार की वजह से ही इस बात को सामने लाने से पीछे हट रहा था लेकिन अब जब इतनी बातें सामने आ चुकी हैं तो ठीक है.'
बता दें कि इससे पहले राखी सावंत ने अपने बयान में कहा था कि आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं. एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में राखी सावंत ने रोते हुए कहा था, 'मुझे शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं. मेरी कोर्ट मैरिज हो चुकी है. निकाह हो चुका है. आदिल ने मुझे छिपाने को कहा था लेकिन अभी बता रही हूं क्योंकि अब यह बताना जरूरी हो गया है. मेरी लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आदिल मुझे धोखा दे रहा है. मुझे शक है कि आदिल का अफेयर बिग बॉस मराठी की किसी कंटेस्टेंट के साथ चल रहा है. उनके फोन में मुझे इससे जुड़ी कई चीजें मिली हैं इसलिए अब मैंने अपनी शादी की बात मीडिया के सामने रिवील कर दी है. आदिल और मैंने 7 महीने पहले ही कोर्ट मैरिज के साथ निकाह भी किया है.'
यह भी पढ़ें- Bold Photoshoot के दौरान Oops Moment का शिकार हुईं Rakhi Sawant, बॉयफ्रेंड आदिल ने इस तरह किया कवर
हालांकि, एक्ट्रेस के इन आरोपों पर अभी आदिल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. आदिल का कहना है कि वे अपने परिवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant के साथ शादी को लेकर Adil Durrani ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'परिवार नहीं मान रहा है'