डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिनके चलते आदिल इस वक्त जेल में हैं. इस बीच राखी ने उन्हें लेकर एक ओर चौंका देने वाला खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने जेल में बंद अपने पति पर इल्जाम लगाया कि डॉक्टर के मना करने के बावजूद आदिल ने उनके साथ संबंध बनाया, जिसका नतीजा ये हुआ कि राखी प्रेग्नेंट हो गई थीं.
राखी सावंत का एक नया वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति पर एक और चौंका देने वाला आरोप लगाती नजर आ रही हैं. राखी कहती हैं कि बिग बॉस मराठी के दौरान उन्हें पता चला था कि वे प्रेग्नेंट हो गई हैं. वो खुश थीं, हालांकि फिर कुछ ही समय बाद ये खुशी भी उनसे दूर हो गई.
यह भी पढ़ें- अब नहीं बचेंगे Rakhi Sawant के पति Adil Khan? कार चोरी से रेप तक लंबी है अपराधों की पूरी लिस्ट
मामले को लेकर खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'बिग बॉस में जाने से पहले मेरा एक ऑपरेशन हुआ था. मुझे उन्होंने मना किया था बताने के लिए लेकिन अब बता रही हूं....मेरा ऑपरेशन हुआ था इतना बड़ा जिसके बाद डॉक्टर शिंदे ने इनको बोला था कि ऑपरेशन के 3 महीने तक आप कुछ कर नहीं सकते हैं लेकिन वो 10 दिन भी रुक नहीं पाए...हमारे बीच वो सब हुआ. डॉक्टर ने मुझे बोला था कि अगर अभी आपको बेबी हो गया तो आगे आपको बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी क्योंकि आप सेफ नहीं रहोगे. आपकी जान को खतरा है.'
वीडियो में राखी आगे कहती हैं, 'आप बिग बॉस मराठी देखें... मैंने कहा था कि बिग बॉस मैं प्रेग्नेंट हूं. आपके पास वो फुटेज है तो उसे निकालिए, मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन जब बिग बॉस से बाहर आई तो इन्होंने मुझसे शादी से इनकार कर दिया तब मेरी ब्लीडिंग स्टार्ट हो गई थी.'
यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के पति Adil Durrani अब रेप केस में फंसे, इंटीमेट Photo लीक करने की दी थी धमकी
बता दें कि राखी इससे पहले भी अपने ऑपरेशन का जिक्र कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि सितंबर 2022 में उनके यूट्रेस के ऊपर गांठ की सर्जरी हुई थी. वहीं, बात अगर आदिल की करें तो राखी की शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस ने 7 फरवरी को आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार किया था. राखी ने आदिल दुर्रानी पर मारपीट, अननेचुरल सेक्स से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पैसों के लिए उन्हें धोखा देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी के चलते कोर्ट ने उन्हें 20 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant Pregnancy: 'डॉक्टर के मना करने पर भी उन्होंने मेरे साथ', प्रेग्नेंसी पर छलका राखी का दर्द, आदिल पर लगाया बड़ा आरोप