डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी  (Adil Durrani) संग शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. हाल ही में राखी ने अपने निकाह की तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात का खुलासा किया है. हालांकि, इस बीच एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि आदिल खान निकाह के बाद उन्हें अपनाने से पीछे हट रहे हैं. इन सब के बीच अब एक बार फिर आदिल का बयान सामने आया है. आपको बता दें कि आदिल खान दुर्रानी ने सबके सामने आकर राखी सावंत के साथ अपनी शादी की बात को कबूल कर लिया है. 

जी हां, आदिल खान दुर्रानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राखी के साथ अपने निकाह की तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने रिश्ते का सरेआम एलान कर दिया है. निकाह की तस्वीरों को कैप्शन देते हुए आदिल खान ने लिखा है, 'फाइनली, राखी मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है. बस कुछ चीजे संभालनी थी इसलिए चुप रहना पड़ा. राखी सावंत हम दोनों को शादी के नए जीवन की ढ़ेर सारी मुबारकबाद.'

यहां देखें Adil Kha Durrani का पोस्ट-

 

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Wedding: 'बहन' की वजह से शादी की बात को छिपा रहा था Adil, 'ड्रामा क्वीन' बोलीं 'मैंने हराम नहीं, हलाला किया है'

खुशी से झूम उठीं राखी

इधर, आदिल की इस पोस्ट के बाद राखी सावंत की खुशी का भी ठीकाना नहीं रहा. एक्ट्रेस ने आदिल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए खूब प्यार बरसाया है. इसके अलावा टैली चक्कर के साथ हुई एक खास बातचीत के दौरान राखी भावुक होती भी नजर आईं. आदिल खान दुर्रानी के इस तरह सबके सामने अपने रिश्ते की बात को कबूल करने के बाद राखी ने खुदा का धन्यवाद करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं,...मैंने इतनी दुआ मांगी, इतनी दुआ मांगी की अगर किसी और के लिए मांगती तो खुदा खुद उसकी झोली भरकर जाता...अब मेरी दुआ भी सुन ली गईं हैं. रो-रोकर मेरी आवाज भी दब गई थी लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं.'

बता दें कि इससे राखी सावंत ने अपने बयान में कहा था कि आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं. राखी सावंत ने रोते हुए कहा था, 'मुझे शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं. मेरी कोर्ट मैरिज हो चुकी है. निकाह हो चुका है. आदिल ने मुझे छिपाने को कहा था लेकिन अभी बता रही हूं क्योंकि अब यह बताना जरूरी हो गया है. मेरी लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आदिल मुझे धोखा दे रहा है. मुझे शक है कि आदिल का अफेयर बिग बॉस मराठी की किसी कंटेस्टेंट के साथ चल रहा है. उनके फोन में मुझे इससे जुड़ी कई चीजें मिली हैं इसलिए अब मैंने अपनी शादी की बात मीडिया के सामने रिवील कर दी है.'

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant का रो रो कर हुआ बुरा हाल, आदिल के परिवार को लेकर कही बड़ी बात 

दूसरी ओर आदिल का कहना था कि वे अपने परिवार की वजह से राखी के साथ खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. ई-टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी ने कहा था, 'मैं और राखी शादीशुदा हैं. मैंने अबतक ये बात छिपाई थी क्योंकि मैं चाहता था कि पब्लिक में हमारी शादी की बात तब तक सामने ना आए जब तक मेरे परिवार वाले राखी के लिए मान नहीं जाते. मेरा परिवार अभी राखी के लिए मान नहीं रहा है. अभी उन्हें पूरी तरह इस बारे में कुछ पता भी नहीं है लेकिन मैं उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं. उन्हें मनाने में मुझे थोड़ा समय लगेगा.' ऐसे में अब देखना होगा कि 'धोखा' और 'अफेयर' के आरोपों पर आदिल का क्या रिएक्शन होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakhi Sawant husband Adil Khan Durrani finally confirms wedding shares marriage photos
Short Title
Rakhi Sawant के ड्रामे के आगे झुके पति Adil Durrani
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adil Durrani ने कबूली Rakhi Sawant संग शादी की बात
Date updated
Date published
Home Title

Rakhi Sawant के ड्रामे के आगे झुके पति Adil Durrani, कुछ इस अंदाज में कबूला निकाह का सच