डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शादीशुदा जिंदगी को लेकर जारी हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राखी और आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. एक ओर जहां राखी सावंत का कहना है कि आदिल किसी और लड़की ले लिए उन्हें धोखा दे रहे हैं तो वहीं, आदिल ने भी हाल ही में जारी किए गए अपने बयान में राखी के उन्हें धमकी देने की बात कही. इन सब के बीच अब राखी सावंत के भाई राकेश सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वक्त वायरल हो रहे इस वीडियो में राकेश सावंत को अपनी ही बहन के खिलाफ बोलते हुए सुना जा रहा है. वीडियो में राकेश कहते हैं कि राखी होश में नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के जरिए लोगों से एक अपील भी की.
यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant-Adil Durrani: फिर खतरे में पड़ी राखी सावंत की शादी, हाथ जोड़कर बोलीं 'मेरी शादीशुदा जिंदगी में मत आओ'
वीडियो में राकेश को कहते हुए सुना जा रहा है, 'वो थोड़ी अपसेट हो गई है इसलिए कुछ भी बोल रही है. वो अपने होश में नहीं है. मैं तो जनता से हाथ जोड़कर बस यही कहूंगा की उसकी बातों का बुरा ना मानें, गलत मतलब ना निकालें.'
राकेश सावंत ने आगे कहा, 'मैं राखी के फैंस से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्लीज उसे संभाल लो अभी, आज उसे आपके प्यार और स्पोर्ट की जरूरत है.'
यह भी पढ़ें- Adil Khan Durrani ने खोला Rakhi Sawant का कच्चा-चिट्ठा? बोले 'मुझे Sushant Singh Rajput नहीं बनना'
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि राखी सावंत ने बीते कुछ समय पहले ही अपने ब्यॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी की फोटोज दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. तब से लेकर अब तक राखी कभी आदिल के लिए रोती तो कभी उनपर इल्जाम लगाती नजर आ रही हैं. राखी सावंत का कहना है कि आदिल खान का किसी और महिला के साथ एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर चल रहा है और अब वे उन्हें तलाक देने की धमकी दे रहे हैं. दूसरी ओर आदिल का कहना है कि राखी उन्हें धमकी दे रही हैं. आदिल के अनुसार, 'राखी ने मुझसे कहा है कि मुबंई उसका है और यहां वो कुछ भी कर सकती है.' हालांकि, दोनों में से कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant के खिलाफ हुए उनके भाई, पति Adil Durrani संग लड़ाई पर कह डाली ऐसी बात