डीएनए हिंदी: जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) को लेकर बीते 15 दिन से सभी चिंता में हैं. कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. वहीं, वो पिछले 15 दिनों से एम्स (AIIMS) में भर्ती हैं और वो काफी समय से वो बेहोश थे और जिंदगी-मौत के बीच लड़ रहे थे. वहीं, आज जाकर उनके लिए दुआ कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. गुरुवार सुबह राजू के शरीर में थोड़ी हरकत हुई और आंखों की पुतलियों में भी थोड़ा मूवमेंट देखा गया है. हालांकि, AIIMS की ओर से राजू की जो हेल्थ अपडेट साझा की गई है उसे देखकर जाहिर है कि सबकुछ अभी पूरी तरह ठीक नहीं है.
हाल ही में राजू के परिवार वालों ने उम्मीद जाहिर की है कि वो जल्द ही राजू को ठीक होते हुए देख पाएंगे. राजू के परिवार को उनके होश में आने की उम्मीद हुई है. इस बीच हमारी संवाददाता पूजा मक्कड़ ने जानकारी दी है कि डॉक्टरों ने राजू की से सेहत में सुधार को बताया है लेकिन अभी कर सब ठीक है ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. डॉक्टर्स ने आज राजू का चेकअप किया और कहा है कि राजू की हालत में सुधार तो है पर ये नहीं कहा जा सकता कि राजू पूरी तरह होश में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- Raju Srivastav Health Update: 15 दिन बाद आया राजू श्रीवास्तव को होश, फैंस में खुशी की लहर
डॉक्टर्स ने बताया कि 'पिछले कई दिनों से राजू के शरीर में ज्यादा मूवमेंट नहीं था. हालांकि, दवाओं की मदद से राजू का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आ गया है. राजू को गले में नली लगाकर न्यूट्रीशन दिया जा रहा है. किडनी ठीक काम कर रही है और हार्ट की पंपिंग में सुधार हुआ है लेकिन राजू अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं'.
ये भी पढ़ें: Raju Srivastav: 'राजू उठो, बस बहुत हुआ...' बेहोश राजू श्रीवास्तव से Big B ने ऐसा क्यों कहा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raju Srivastava अभी भी खतरे से बाहर नहीं, जानें- AIIMS से सामने आई क्या Health Update?