डीएनए हिंदी: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इन दिनों अस्पताल में हैं. कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के बाद काफी दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी लेकिन अब उनकी सेहत में थोड़े सुधार की खबरें आ रही हैं. परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि धीरे-धीरे राजू की सेहत में सुधार हो रहा है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में राजू के लिए भेजे गए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इमोशनल मैसेज को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि राजू को बेहतर महसूस करवाने के लिए अमिताभ का ये मैसेज सुनाया जा रहा है.

राजू श्रीवास्तव, अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे. वहीं, इस दौरान हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा था. अमिताभ बच्चन ने भी इसी बीच राजू के लिए एक खास मैसेज भेजा था. ये एक भावुक वॉयस मैसेज था जिसमें महानायक ने कहा था कि 'बहुत हो गया राजू. अब उठ जाओ राजू और हमें हमेशा हंसना सिखाते रहे'. एनबीटी की एक रिपोर्ट की मानें तो यही मैसेज राजू को बार-बार सुनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Raju Srivastava: कभी गरीबी में गुजारी थी जिंदगी, आज फैंसी गाड़ियां, शानदार घर और करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक

बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव महानायक अमिताभ बच्चन को अपना बहुत बड़ा आदर्श मानते हैं और कई बार बेहद शानदार अंदाज में उनकी मिमिक्री करते हुए भी नजर आए हैं. राजू को पॉजिटिविटी और लड़ने की ताकत देने के लिए उनके आदर्श एक्टर का मैसेज बार-बार सुनाया जा रहा है. वहीं, इस मुश्किल वक्त में परिवार के साथ-साथ राजू के खास दोस्त और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल भी उनके लिए खड़े हुए हैं. अब फैंस को इंतजार है कि राजू कब अस्पताल से बाहर आकर खुद अपनी अच्छी सेहत होने की जानकारी देंगे.

ये भी पढ़ें- Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन की सेहत में आया सुधार, करीबी शख्स ने दिया लेटेस्ट अपडेट 

Url Title
raju srivastava hearing amitabh bachchan emotional message repeatedly at hospital during treatment
Short Title
Raju Srivastava को अस्पताल में बार-बार सुनाया गया Amitabh Bachchan का मैसेज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raju Srivastava
Caption

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव

Date updated
Date published
Home Title

Raju Srivastava को अस्पताल में बार-बार सुनाया गया Amitabh Bachchan का भावुक मैसेज? जानें क्या है वजह!