डीएनए हिंदी: Raju Srivastav Death Reason: हर किसी को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) आज रुलाकर चले गए. दिल्ली एक एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद लोग इस कदर सदमे में हैं कि अभी तक उनके चले जाने पर यकीन ही नहीं कर पाए हैं. एक तरफ जहां बीते कुछ दिनों से राजू की हालत धीरे-धीरे सुधरने की खबरें आ रही थीं तो वहीं, दूसरी तरफ अचानक उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. हाल ही में राजू श्रीवास्तव के परिवार के एक सदस्य ने बताया है कि राजू की अचानक हुई इस मौत (Raju Srivastava Death Reason) के पीछे का कारण आखिर क्या है?
ठीक हो गए थे Raju Srivastava
राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में 42 दिन तक जिंदगी के लिए जंग लड़ते रहे थे. इसके बाद बुधवार 21 सितंबर की 58 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो यहां पर आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे गए और काफी समय तक कोमा में थे और थे. हालांकि, बीच में उन्हें होश भी आ गया था और उनकी सेहत में सुधार दिखना भी शुरू हो गया था.
ये भी पढ़ें- Raju Srivastava पीछे छोड़ गए पत्नी Shikha Srivastava और दो बच्चे, रुला देंगी ये फैमिली फोटोज
भतीजे ने बताया Raju Srivastava Death Reason
राजू के लिए हर कोई दुआ कर रहा था और सभी को उम्मीद भी थी कि 'गजोधर भैय्या' जल्द ही लौट आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मीडिया रिपोट्स की मानें तो बुधवार को डॉक्टर्स ने राजू के परिवार को बुरी खबर दी कि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है. राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने ईटाइम्स को बताया कि सभी को लग रहा था कि वो ठीक हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव की लव-लाइफ भी थी बेहद फिल्मी, शादी के लिए किया था 12 साल का इंतजार
दूसरी बार आया Cardia Arrest?
राजू के भतीजे के मुताबिक बुधवार सुबह उनका दूसरी बार कार्डियक अरेस्ट हुआ था. यही वजह है कि उनकी हालत अचानक बिगड़ गई. राजू फाइटर थे लेकिन इस बार वो लड़ते-लड़ते थक गए थे और आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raju Srivastava Death Reason: राजू श्रीवास्तव के भतीजे ने मौत की वजह पर किया खुलासा